Bettiha : बगहा.
भारत व पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव एवं दोनों तरफ से एयर स्ट्राइक के हमले को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. साथ ही नेपाल से सटे भारत की सीमा पर एसएसबी की अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गयी है. इतना ही नहीं नरकटियागंज व गोरखपुर रेलखंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच रेल आरपीएफ व जीआरपी पुलिस द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर किया जा रहा है. वही यात्रियों के साथ लाए जा रहे बैग, झोला व लगेज सामानों की भी सघन जांच किया जा रहा है. इतना ही नहीं एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिला बगहा के सभी थाना क्षेत्रों समेत भारत-नेपाल बॉर्डर सीमा पर एसएसबी के साथ संयुक्त गश्ती व पेट्रोलिंग किया जा रहा है. ताकि सीमा क्षेत्र में किसी प्रकार के संदिग्ध व आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके. वही दूसरी ओर एसएसबी 65 वीं वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के सभी सीमा चौकियों पर एसएसबी अलर्ट मोड में है. सभी सीमा चौकियों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही साथ आने जाने वाले सभी लोगों पर एसएसबी पैनी नजर बनाए हुए हैं. गंडक बराज से भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आईडी कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. बगैर आईडी कार्ड की किसी का भी प्रवेश भारतीय सीमा में नहीं की जा रही है. इसके अलावा वाहनों की जांच एवं सामानों की स्क्रीनिंग को लेकर स्कैनर मशीन भी गंडक-बराज पर लगा दिया गया है. साथ ही साथ जंगल क्षेत्र में भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है. नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एसएसबी लगातार गश्त कर रही है एवं एसएसबी की टीम पूरी तरह से अलर्ट है. रेल आरपीएफ पोस्ट बगहा प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भारत व पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव को देखते हुए रेल प्रशासन के निर्देश पर रेलखंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच पड़ताल किया जा रहा है. साथ ही यात्रियों के सामानों की भी आरपीएफ व जीआरपी पुलिस सघन जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है