Begusarai News : बीहट. आदि कुंभस्थली सिमरियाधाम अब न सिर्फ मिथिलावासियों के लिए बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी आस्था और पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है. भारत भ्रमण के दौरान अमेरिका समेत अन्य देशों के पर्यटक गंगा नदी के रास्ते वाराणसी तक की यात्रा के क्रम में सोमवार की सुबह सिमरिया गंगा धाम पहुंचे. इस विदेशी दल में अमेरिका, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, रूसी संघ, जर्मनी सहित अन्य देशों के कुल 21 पर्यटक शामिल थे. सैलानियों ने यहां गंगा दर्शन और पूजन किया. इस मौके पर गंगा घाट पर मौजूद गोताखोर टोली के अनिल निषाद, भरत निषाद, अमर कुमार मिश्रा और सुनील कुमार ने विदेशी पर्यटकों को बाजार भ्रमण कराया. इसके उपरांत सभी सैलानी सर्वमंगला आश्रम पहुंचे और स्वामी चिदात्मनजी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर पर्यटकों ने स्वामी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. गाइड की मदद से सिमरिया घाट के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक इतिहास की जानकारी भी पर्यटकों को दी गयी. पर्यटक सिमरियाधाम से प्रसाद, चंदन और गंगा की मिट्टी भी अपने साथ ले गये. अमेरिका के चार्ल्स अलेक्जेंडर वोल्फ, श्रीमती करेन लिनवोल्फ, जॉन बेमर स्विटैक, कैथलिन एलिजाबेथ ग्रीन्सिट, एंथोनी आर्थर थॉम्पसन, लिंडा मार्सिया थॉम्पसन, एंथोनी क्रैस्के, पामेला क्रैस्के, मार्विन रॉबर्ट फिशर, स्टेनली वॉरेन रूबिन, बारबरा ली रूबिन, डेविड क्लेटन मैकिन्टोश, मैरी एलिस रेनाॅल्डस सहित स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, रूस और जर्मनी के पर्यटकों ने कहा कि “रीयली दिस इज ए ग्रेट पैलेस इन इंडिया- अगेन विजिट विथ फैमली. ” गाइड ने बताया कि यह टोली पटना से फरक्का और कोलकाता की वापसी गंगा नदी के मार्ग से यात्रा कर सिमरिया पहुंची है. पर्यटकों का सिमरियाधाम भ्रमण इस स्थान की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन महत्ता को और बढ़ा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

