6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का सांगठनिक चुनाव संपन्न, राजेश कुमार बने अध्यक्ष

बेगूसराय. शहर के एमआरजेडी कॉलेज के प्रांगण में बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का सांगठनिक चुनाव 2025 संपन्न हुआ. कॉलेज सभागार में आयोजित आमसभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार

बेगूसराय. शहर के एमआरजेडी कॉलेज के प्रांगण में बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का सांगठनिक चुनाव 2025 संपन्न हुआ. कॉलेज सभागार में आयोजित आमसभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने की. कार्यक्रम में एमआरजेडी कॉलेज के प्रो अशोक कुमार, मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय, राज किशोर सिंह, जयप्रकाश सिंह, दिनेश राय, ब्रज किशोर कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मज़ाहिर जकारिया ने किया. चुनाव दोपहर से शुरू होकर शाम 05:15 बजे समाप्त हुआ. कुल 293 मत डाले गये, जिनमें 291 मत वैध पाये गये. अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार को 236 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राम संजय सिंह को 55 मत मिले. इस प्रकार राजेश कुमार विजयी घोषित हुए. उपाध्यक्ष पद पर शोभाकांत कुमार, ओमप्रकाश श्रीवास्तव और दानेश्वर यादव विजयी हुए. महासचिव पद पर अभितोष कुमार मधुकर 153 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए. संयुक्त सचिव पद पर अमित कुमार रुद्राक्ष, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार, अजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार, कृष्ण कुमार गौतम, हरे कृष्ण यादव, पंकज कुमार सिंह और राजेश कुमार विजयी घोषित हुए. जीत के बाद अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह विजय केवल उनकी नहीं बल्कि शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का माध्यम मानने वाले सभी सदस्यों की सोच की है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अन्याय, भेदभाव और उपेक्षा के खिलाफ मजबूत आवाज बनाना है. राजेश कुमार ने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षकों के सम्मान, विद्यालयों के अधिकार और विद्यार्थियों के भविष्य के लिए किसी समझौते की बजाय संघर्ष करेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नए निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की. इस चुनाव ने शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के महत्व को भी प्रदर्शित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel