बलिया. थाना क्षेत्र के डंडारी ढाला के समीप रविवार की शाम उस समय सनसनी फैल गयी, जब हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर उसे बलिया-परिहारा पथ के सिमलदही पुल के समीप गोली मार दी. घायल युवक की पहचान नुरजमापुर पंचायत के आंबेडकर नगर निवासी रामप्रवेश पासवान के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी और लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम सोनू कुमार डंडारी ढाला के आसपास मौजूद था, तभी पहले से घात लगाये चार हथियारबंद अपराधियों ने उसे जबरन चारपहिया वाहन में बैठा लिया और डंडारी की ओर ले गये. इसके बाद बलिया-परिहारा पथ के सिमलदही पुल के समीप सोनू को दो गोली मारी और उसे मरा हुआ समझ कर सड़क किनारे गड्ढे में फेंक कर फरार हो गये. घायल युवक ने साहस दिखाते हुए सड़क पर पहुंचकर वहां गुजर रहे एक इ-रिक्शा को रोका और चालक से अस्पताल पहुंचाने की मिन्नत की. इसके साथ ही उन्होंने अपने परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी. पीएचसी बलिया में चिकित्सकों ने सोनू का प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद बलिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जतायी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि अपराधियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि घायल के बयान के आधार पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि घायल युवक का खुद का अपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ बेगूसराय रेल थाने में मामले दर्ज हैं. स्थानीय लोग चर्चा कर रहे हैं कि आइपीएस साक्षी कुमारी के हालिया तबादले के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. उनके विदाई समारोह के दिन ही इस घटना को अंजाम देने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

