प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रांची के सदस्य डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन, रुचि कुजूर और विकास दोदराजका ने शुक्रवार को खूंटी जिले का दौरा किया. उन्होंने परिसदन भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बाल संरक्षण व बाल कल्याण को लेकर बैठक की. इस अवसर पर जिले में बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. कुछ दिनों पूर्व रनिया प्रखंड में बच्चियों के साथ हुई घटना पर दुःख प्रकट किया गया. आयोग के सदस्यों ने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, पीड़िता को राहत प्रदान करने, न्याय दिलाने एवं भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया. वहीं अभिभावकों को जागरूक करने व विद्यालयों में बच्चों को गुड टच, बैड टच, डूस एंड डोनट्स से संबंधित जानकारी देने को कहा. उन्होंने जिले में ऑब्जर्वेशन सेंटर बनाने को लेकर भी पत्राचार करने का निर्देश दिया. बाल संरक्षण तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी जोर दिया. बैठक के बाद सदस्यों ने रनिया जाकर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की. उन्हें सरकार से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है