कोढ़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न सीएचसी व आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवाया. वे अब सालाना 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की पात्र बन सकेंगी. शिविर में आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सेविकाओं और स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अमित कुमार आर्य पदाधिकारी ने बताया कि युष्मान भारत योजना के तहत अब तक हजारों महिलाएं योजना से वंचित थी. महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. ताकि उन्हें भी समय पर बेहतर इलाज मिल सके. इस तरह के शिविर का आयोजन 17 सितम्बर से दो अक्तूबर 2025 तक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

