अमदाबाद प्रखंड के लखनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डकरा के सहायक शिक्षक मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठू यादव की आकस्मिक निधन होने पर शोक की लहर दौड़ गयी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. परिजन विजय यादव ने बताया कि मिथिलेश यादव 45 वर्ष डकरा गांव निवासी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मध्य विद्यालय इंग्लिश डकरा में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. परिजनों में कोहरा मच गया है. दिवंगत शिक्षक का दो पुत्र एवं दो पुत्री है. स्थानीय मुखिया श्वेता राय, भारत चौधरी, तुलसी चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि दिवंगत मिथिलेश यादव मृदुल हृदय का एवं काफी मिलनसार व्यक्ति थे. मध्य विद्यालय इंग्लिश डकरा के प्रधानाध्यापक प्रहलाद कुमार पासवान ने बताया कि दिवंगत सहायक शिक्षक मिथिलेश यादव अपने कार्य के प्रति सजग रहते थे. अपने दायित्व का निर्वहन करते थे एवं बच्चों से काफी उनका लगाव रहता था. किशोर यादव, कुंदन यादव, नारायण यादव सहित अन्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

