14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी का वारंट

बीजपुर में तीन साल पुराने एक मामले में भाजपा युवा नेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया.

संवाददाता, बैरकपुर

बीजपुर में तीन साल पुराने एक मामले में भाजपा युवा नेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विमलेश तिवारी समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ बीजपुर थाने की पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज एक मामले में उन्हें नोटिस भेजा. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मालूम हो कि 15 नवंबर, 2022 को बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा युवा मोर्चा ने राज्य के मंत्री अखिल गिरि द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ की गयीं तीखी टिप्पणियों के विरोध में कांचरापाड़ा कॉलेज मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया था. आरोप लगा है कि जब पुलिस आंदोलन हटाने पहुंची, तो पुलिस के साथ मारपीट की गयी थी. हालांकि इस मामले में बैरकपुर अदालत से उन्हें जमानत मिल गयी है.

भाजपा नेता विमलेश तिवारी ने कहा है कि पुलिस राजनीतिक मंशा से उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रच रही है और तृणमूल उसका साथ दे रही है, जबकि उस घटना के दिन खुद पुलिसकर्मियों ने उन पर हमले किया था. दूसरे दिन उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ ही पुलिस पर हमला करने, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किये गये. पिछले तीन वर्षों में अब तक कुछ नहीं हुआ और अचानक अब पुलिस नोटिस भेज दी, वास्तव में यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब तृणमूल के इशारे पर किया गया है. वहीं, कांचरापाड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तालुकदार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel