खगड़िया. शहर के दुलारी कथ भवन में महिलाओं के लिए नि:शुल्क डेंटल कैंप लगाया गया. रमा डेंटल केयर और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त प्रयास से दुलारी कथा भवन में आयोजित निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में नौ दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. इस जागरूकता अभियान के तहत डॉ. कनिका द्वारा महिलाओं की मुफ्त दंत जांच, ओरल हेल्थ एजुकेशन व परामर्श दिया गया. डॉ. कनिका ने बताया कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में उम्र के साथ अधिक मौखिक स्वास्थ्य परिवर्तनों से गुजरना पड़ता है. कई महिलाएं पायरिया, मसूड़ों से खून आना, दांतों की कमजोरी और हड्डियों के क्षरण जैसी समस्याओं से जूझती हैं. लेकिन जागरूकता की कमी के कारण इलाज में देरी हो जाती है. डॉ. कनिका ने कहा कि मेरा उद्देश्य महिलाओं को इन बदलावों के प्रति जागरूक करना है. ताकि वे समय पर सही परामर्श और उपचार प्राप्त कर सकें. शिविर में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा अनीता केडिया, सचिव रेखा बजाज, कोषाध्यक्ष अनीता तुलस्यान, सरिता ने शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है