10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर एक और खानपान स्टॉल का हुआ उद्घाटन

पहले से जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर दो खानपान स्टॉल काम कर रहा है

* 5 वर्षों से जमालपुर स्टेशन पर नहीं है भोजनालय की व्यवस्था जमालपुर मालदा रेल मंडल के अति महत्वपूर्ण जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर एक और खानपान स्टॉल का उद्घाटन किया गया. अब जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर तीन तथा दो व तीन पर भी तीन खानपान स्टॉल काम करने लगा है, परंतु पिछले 5 वर्षों से जमालपुर स्टेशन पर भोजनालय की व्यवस्था नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार जमालपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर कैटरिंग स्टॉल का उद्घाटन हुआ. जहां स्नैक्स व पानी उपलब्ध कराई गई है. इससे पहले से जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर दो खानपान स्टॉल काम कर रहा है. हलांकि जमालपुर जैसे बड़े रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के भरपेट भोजन के लिए कोई व्यवस्था पिछले 5 वर्षों से नहीं है. जिसके कारण जमालपुर होकर गुजरने वाली मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन के रेल यात्रियों को यहां केवल हल्के-फुलके स्नैकस से ही काम चलाना पड़ता है. इतना ही नहीं जमालपुर से अपनी यात्रा आरंभ करने वाले रेल यात्रियों को भी स्टेशन परिसर में भोजन की व्यवस्था नहीं रहने के कारण स्टेशन परिसर से बाहर जाकर इसकी व्यवस्था करनी पड़ती है. यह स्थिति काफी लंबे समय से है. जानकार बताते हैं कि लगभग 5 वर्ष पहले जमालपुर स्टेशन पर फूड प्लाजा नाम से एक भोजनालय चलता था. जिसमें रेल यात्रियों को कई प्रकार के भोजन मिलते थे. जिस एजेंसी द्वारा फूड प्लाजा चलाया जाता था. उसे एजेंसी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से अबतक इसकी अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाई है. पिछले दिनों मालदा के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने बताया था कि खान पान के लिए भोजनालय की व्यवस्था की जा रही है और इसके लिए निविदा भी निकल गई है, परंतु निविदा को लेकर कोई एजेंसी सामने नहीं आयी. इसको लेकर दोबारा निविदा की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. हाल यह है कि लंबे समय बीत जाने के बाद भी अबतक दोबारा निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पायी है. जिससे अबतक स्टेशन पर भोजनालय की व्यवस्था हो पाई है. जमालपुर के सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि जमालपुर में भोजनालय खोले जाने की व्यवस्था प्रक्रियाधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel