सासाराम ग्रामीण. 22 फरवरी को धौडाढ़ थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव के समीप पुआल की ढ़ेर में रखा मिला अमोनियम नाइट्रेट की सैंपल को कृषि विभाग व एफएसएल की टीम जांच कर रही है. इसकी जानकारी, सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट के बैंग पर मेड इन महाराष्ट्र अंकित है. इसकी जांच कृषि विभाग व एफएसएल की कर रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई संभव है. जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि कृषि योग्य था, या इसका कोई दूसरे प्रयोग के लिए लाया गया था. हालांकि, कृषि विभाग जांच करें या फिर एफएसएल लेकिन, जिले में गत वर्षों में भी अमोनियम नाइट्रेट बरामद होते रहा है. इसका उपयोग विस्फोटक पदार्थ के होता रहा है. हालांकि, कृषि विभाग के रासायनिक जानकार बताते है कि बिहार में अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग कृषि में नहीं होता है. न इसका कोई लाइसेंस कृषि विभाग की ओर से जारी होता है. लेकिन, जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

