संवाददाता मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में ऑपरेशन के बाद मरीजों की ड्रेसिंग को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है. नियम के मुताबिक ऑपरेशन मरीजों की ड्रेसिंग हर 2-3 दिन में अनिवार्य है, लेकिन वार्ड में भर्ती मरीजों का कहना है कि नर्सिंग स्टाफ मनमानी कर रहा है. मुशहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी छोटू झा ने बताया कि चार महीने के लंबे इंतजार के बाद उनका पैर का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद समय पर ड्रेसिंग नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग स्टाफ साफ कहता है कि जब तक डॉक्टर लिखकर आदेश नहीं देंगे, तब तक ड्रेसिंग नहीं होगी. शिकायत करने पर उल्टा धमकी दी जाती है. मरीज का कहना है कि डॉक्टर सप्ताह में केवल एक बार वार्ड का दौरा करते हैं. ऐसे में समय पर ड्रेसिंग न होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. यह लापरवाही अन्य मरीजों के लिए भी गंभीर समस्या बन सकती हैं. इधर, एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की शिकायत अब तक उनके पास नहीं आई है. उन्होंने कहा कि यदि मामला सही है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

