पूर्णिया एयरपोर्ट के शुभारंभ से पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किया निरीक्षण अररिया. अररिया लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. आगामी 15 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन किया जायेगा. इस दौरान सांसद ने एयरपोर्ट परिसर की व्यवस्था, यात्री सुविधा व सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन पूरे कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा, जिससे यहां के लोगों को देश के प्रमुख शहरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी व क्षेत्र के आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी. सांसद प्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट सिर्फ पूर्णिया हीं नहीं, बल्कि अररिया, किशनगंज, कटिहार व सुपौल सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र के लिए विकास का द्वार साबित होगा. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस के पूर्णिया की जगह जोगबनी से शुरू किये जाने को लेकर पत्रकारों को जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि वंदे भारत अब पूर्णिया की जगह नेपाल से सटे जोगबनी से खुलेगी. इसके लिये मैं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, ट्रेन के नोटिफिकेशन हो जाने बाद किया यह बदलाव अररिया जिला के लिये अत्यंत हीं लाभकारी सिद्ध होगा. इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, नरपतगंज पूर्व विधायक देवयंती यादव, फारबिसगंज पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, भाजपा नेत्री जय रानी यादव, जिला प्रवक्ता अविनाश सिंह, संजय यादव, जुबैर आलम के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

