17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे पुल निर्माण को ले दो वार्ड के लोगों ने वोट बहिष्कार का लिया निर्णय

किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र के लोग अपनी समस्या से निजात पाने को लेकर लगातार वोट बहिष्कार का निर्णय ले रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत

किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र के लोग अपनी समस्या से निजात पाने को लेकर लगातार वोट बहिष्कार का निर्णय ले रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 और 11 के लोगों ने फुलकाहा से कोसी बांध तक जाने वाली सड़क में रेलवे ढाला को बंद करने से रोकने व सड़क में बने अधूरा पुल निर्माण नहीं होने पर बैठक कर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. जहां लोगों ने प्रतिनिधि के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाला. विरोध जता रहे लोगों ने कहा कि फुलकाहा से कोसी बांध तक जाने वाली सड़क में खुली रेलवे ढाला को पार कर हम लोग कोसी बांध पर जाते हैं. जिसे बड़ी लाइन के बनने के बाद विभाग द्वारा इसे बंद करने का निर्णय लिया है. जबकि रेलवे लाइन से पश्चिम हम लोगों का 75 प्रतिशत से अधिक जमीन पड़ता है. जिसका जोत आबाद करने के लिए आवश्यक उपकरण लेकर आना जाना इसी ढाला से होकर सब दिन हम लोगों का रहा है. इतना हीं नहीं इस रास्ते कोसी बांध के अंदर भी हम लोग खेती करने जाते हैं. जहां कोसी बांध से पूरब बन रहे पुल को अधूरा छोड़ दिया गया है. जिस कारण वे लोग चचरी डालकर आवाजाही करते हैं. कहा कि रेलवे विभाग के अधिकारी के द्वारा टैक्टर, ट्राली या अन्य उपकरण खेत में ले जाने के दौरान रोका जाता है. बैठक में किसान सुनील मंडल, वंदे मंडल, नंदलाल मंडल, सदानंद मंडल, मो जहीर साफी, मो यमुना साफी, मोहम्मद रोजीत साफी, पप्पू मंडल, रंजीत मंडल, अखिलेश मंडल,मुस्लिम साफी, कासी साफी ,महेंद्र मंडल, बिहार मंडल, चंद्रकला देवी, सुखनी देवी, रामवती देवी, सीता देवी आदि मौजूद थे. बीडीओ उदय प्रसाद ने बताया कि इसको लेकर प्रखंड में आवेदन दिया गया था. आवेदन डीएम साहब को भेज दिया गया था. उनलोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. वे लोग मतदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें