दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना के बी जोन फांड़ी की पुलिस ने यहा के एक चिकित्सक से हजारों रुपये की ठगी करने के आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया. उसका नाम जयेश पाटीदार(26) बताया गया है. उसकी राजस्थान में चाय की दुकान है. यहां से राजस्थान गयी पुलिस टीम आरोपी को वहां कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्गापुर आयी और यहां महकमा अदालत में पेश किया. यहां एसीजेएम ने आरोपी को छह दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेजने का निर्देश दिया. आरोपी जयेश पाटीदार राजस्थान के दोबारा थाना क्षेत्र के जयपुर ग्राम का निवासी है. उसके खिलाफ भादवि की धारा 417/ 419 /420/ 403/ 120 बी आइपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाने में साइबर ठगी की शिकायत दुर्गापुर के निजी अस्पताल के चिकित्सक ने की थी. इस्पात नगर के काशी राम इलाके के रहनेवाले चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर कुछ दिन पहले अनजान नंबर से फोन आया था. दूसरी ओर से कॉलर ने खुद को कोलकाता पुलिस का अधिकारी बताते हुए कुछ वर्ष पहले हुए रोड एक्सिडेंट में डॉक्टर को अभियुक्त बनाने का दावा किया. इसे सुन कर आरोपी डॉक्टर दंग रह गया. कॉलर ने उन्हें पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए 37500 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने को कहा. ठग के झांसे में आकर चिकित्सक ने तुरंत यह राशि उसके बताये खाते में डाल दी. भुगतान करने के बाद चिकित्सक ने पावती मांगने के लिए फोन किया, तो कॉलर ठग का फोन स्विच ऑफ हो गया. चिकित्सक ने खुद को ठगाया समझ कर इसकी शिकायत दुर्गापुर के बी जोन फांड़ी की पुलिस से की. मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टावर लोकेशन के जरिये आरोपी को राजस्थान जाकर गिरफ्तार कर लिया. बताया कि आरोपी की वहां चाय की दुकान है, जहां वह चाय बेचा करता है. वहां से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत से पुलिस रिमांड में लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने चिकित्सस के ठगी की है. पुलिस को लगता है कि इस साइबर ठगी में कोई गिरोह हो सकता है. आरोपी से पूछताछ कर ठग गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
दुर्गापुर के डॉक्टर से साइबर ठगी का आरोपी राजस्थान से अरेस्ट
दुर्गापुर थाना के बी जोन फांड़ी की पुलिस ने यहा के एक चिकित्सक से हजारों रुपये की ठगी करने के आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- West Bengal News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
