इचाक. बरकाकला पंचायत के मनाई गांव निवासी मुकेश यादव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भूमि विवाद संबंधित न्याय नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय इचाक के समक्ष आत्मदाह करने पहुंचा. सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आइएएस सह अंचलाधिकारी लोकेश बारंगे ने युवक को कार्यालय बुलाया. उसकी बातों को गंभीरता से सुना. इसके बाद दोनों पक्षों को कार्यालय में बुला कर कागजातों को देखा. विवादित भूमि पर किसी प्रकार का काम नहीं करने की हिदायत द्वितीय पक्ष को दी. साथ ही विवादित भूमि के कागजातों का अवलोकन कर उचित न्याय के लिए अंचल कार्यालय में कोर्ट लगाने का निर्देश सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

