एम-11 से 12
जिला स्कूल में कथाव्यास प्रेमभूषण महाराज ने दिये प्रवचनबड़ी तादाद में कथा सुनने के लिए ठंड में भी आए श्रद्धावान
कहा-मनुष्य के शरीर का बस एक ही उद्देश्य, सत्कर्म करनावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
परिस्थिति से मन की स्थिति न बदलिए, राम नाम चलता रहना चाहिए. यह प्रवचन प्रेमभूषण महाराज ने दिये. बतौर कथाव्यास वे जिला स्कूल में भगवान राम की कथा सुना रहे थे. बड़ी तादाद में उन्हें सुनने के लिए ठंड में भी श्रद्धावान आये थे. कहा-मनुष्य के शरीर का बस एक ही उद्देश्य है, सत्कर्म करना.मनुष्य काे हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिए. दुख में भी जाे खुश रहता है वह परमात्मा के समीप रहता है. अच्छे दिनाें में भी जो राम नाम का स्मरण न भूले, वह पुण्यात्मा है. प्रेमभूषण जी ने श्रीराम जन्माेत्सव की कथा का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा, मनुष्य के रूप में जन्म लेना जीव का सौभाग्य है. मनुष्य शरीर में रहकर ही जीव कल्याण कर पाता है और अन्य किसी भी जीव को यह सुयोग नहीं मिलता. मनुष्य का शरीर धारण करने का एकमात्र उद्देश्य सत्कर्म करना ही है. इस धरा से वापस जाने पर केवल सत्कर्म ही है.
संगीतमय भजनाें की प्रस्तुति भी की गयी. कहा कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था, जहां उनके पिता दशरथ राजा थे. जन्म के समय पूरा शहर उत्सव में डूब गया था और लोगों ने बड़े हर्ष व उल्लास के साथ प्रभु का स्वागत किया. प्रसंग को संगीतमय तरीके से प्रस्तुत किया गया. राम जन्मे हैं अयोध्या में, खुशियां मनाओ सब लोग, उन्होंने कहा राम का जन्म हुआ है, सारी अयोध्या में खुशियां छायी है. इस अवसर पर मुख्य यजमान गाेविंद भिमानीवाले, अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अमित रंजन व महामंत्री अशाेक अग्रवाल व संयुक्त मंत्री सुभाष विंजराजिका उपस्थित रहे.==========================
एम=30शाम में निकाली पालकी यात्रा, आज साईं पूजन
मुजफ्फरपुर.
बनारस बैंक चौक के पास महिला शिल्प कला भवन से भव्य साईं पालकी यात्रा निकाली गयी. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद, विधायक रंजन कुमार, डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा समेत कई विशिष्टजन उपस्थित रहे. यात्रा बनारस बैंक चौक, नयी व पुरानी बाजार, सोनार पट्टी, बाबा गरीबनाथ मंदिर, दुर्गा स्थान, महिला थाना होते हुए वापस महाविद्यालय प्रांगण आयी. 25 दिसंबर को 11 बजे से साईं पूजन होगा. दो बजे से भव्य भजन संध्या होगी. महाप्रसाद भी बंटेगा. साईं संध्या में कानपुर से सुरजीत अलबेला व प्रयागराज से प्राची उपाध्याय के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों से कलाकार आयेंगे. निशांत शेखर, सचिन मंटू, नवीन श्रीवास्तव, दीपक चौधरी, बंटी सिंह बावला, नेहाल गुप्ता, लड्डू जी, रमेश रत्नाकर, आनंद उर्फ सोनू सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

