लखीसराय.
शहर के केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में युवा फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे स्व. बालदेव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को पूल बी का सेमीफाइनल मैच खेला गया. रोमांचक सेमीफाइनल मैच में पटना ऐजी की टीम ने 2-0 से आसनसोल रेलवे को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. हालांकि दोनों टीमों के खिलाड़ी पहले हाफ में गोल करने में कामयाब नहीं हो सके. दूसरे हाफ में पटना टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर आठ जीतलाल मुर्मू के द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गोल कर टीम को विजयी दिलाते हुए फाइनल में प्रवेश करा दिया गया. जिसके लिए उन्हें आयोजन समिति की ओर से मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. खेल के दौरान शुक्रवार को मुख्य रेफरी मनीष कुमार थे, जबकि सहायक रेफरी में मोहन कुमार, संतोष कुमार, मुकेश राय शामिल थे. वहीं कमेंटेटर के रूप में कंचन केसरी ने लोगों को काफी बेहतर तरीके से मैच के हर पल की जानकारी दी. इससे पूर्व शुक्रवार को मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह डीएलपी क्लब के संरक्षक शैलेंद्र कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद गौतम कुमार, हिमांशु कुमार, सुनील शर्मा, दिलीप कुमार, कृष्णा चौधरी, राकेश ताम्रकार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है