14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हेमंत सोरेन की ताजपोशी, दिखेगी इंडिया गठबंधन की ताकत

रांची. हेमंत सोरेन 28 नवंबर (गुरुवार) को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. श्री सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेनेवाले हैं. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में

रांची. हेमंत सोरेन 28 नवंबर (गुरुवार) को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. श्री सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेनेवाले हैं. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी की जा रही है. हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस और राजद कोटे से एक-एक मंत्री के शपथ लेने की चर्चा भी देर शाम तक चलती रही. हालांकि, इसको लेकर ‘इंडिया गठबंधन’ में कोई फैसला नहीं हुआ था.

शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. दर्जन भर से ज्यादा आला अधिकारियों को इस समारोह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शपथ ग्रहण समारोह में ‘इंडिया गठबंधन’ की ताकत भी दिखेगी. इस समारोह में देशभर से ‘इंडिया गठबंधन’ के आला नेता व गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. इन्हें सरकार ने राजकीय अतिथि का दर्जा दिया है. इधर, कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन बुधवार शाम मोरहाबादी पहुंचे. उन्होंने समारोह की तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

शपथ ग्रहण को लेकर 10 आइएएस अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर प्रोटोकॉल एवं अन्य संबंधित कार्यों के सफल निष्पादन के 10 आइएएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस बाबत कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

ये अतिथि शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

-मल्लिकार्जुन खरगे, अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी

– राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा (कांग्रेस)

– शरद पवार, अध्यक्ष एनसीपी

– ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

– कोंराड कोंगकल संगमा, सीएम मेघालय- भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब- सुखविंद्र सिंह सुखू, सीएम हिमाचल- दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, माले- अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली सह आप पार्टी के अध्यक्ष- उद्धव ठाकरे, शिवसेना(उद्धव) सह पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र

– अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा- महबूबा मुफ्ती, पीडीपी नेता, जेके- उदय स्टालिन, डिप्टी सीएम, तमिलनाडु- डीके शिवकुमार, डिप्टी सीएम, कर्नाटक- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार – मनीष सिसोदिया (आप, दिल्ली), – राजेश रंजन (पप्पू यादव), सांसद- संजय सिंह, सांसद (आप)

अबुआ सरकार की एक नयी पारी शुरू होगी : हेमंत सोरेन

गोला. प्रखंड के बरलंगा लुकैयाटांड़ में बुधवार को राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के पिता शहीद सोबरन सोरेन का 67वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन एवं रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुए. सीएम श्री सोरेन ने कहा कि इसी स्थान पर पहाड़ की तराई पर क्षेत्र के कर्मठ और आंदोलनकारी हमारे दादाजी सोबरन सोरेन की शहादत हुई थी. हमलोग हर साल उनकी याद में जुटते हैं. वैसे तो हमलोग यहां सरकारी कार्यक्रम के तहत योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हैं. परिसंपत्ति का वितरण भी करते हैं, लेकिन अभी सरकार गठन का काम पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आपलोगों ने अपनी मेहनत एवं लगन के साथ फिर से अबुआ सरकार चुनकर इस राज्य की शान बढ़ायी है. फिर से अबुआ सरकार की एक नयी पारी शुरू होगी. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से 28 नवंबर को रांची में होनेवाले सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें