10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद मिलादुन्नबी पर पालोजोरी में निकला भव्य जुलूस

पालोजोरी के नूरी जामा मस्जिद के सामने आम सभा आयोजित

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के 1500 जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों में भारी उत्साह का माहौल था. प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम बहुल गांवों में सुबह से ही जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया. इसमें बड़े बुजुर्ग व नवयुवकों समेत छोटे-बच्चे बच्चियां उल्लास के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी में शामिल हुए. इस दौरान सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद के नारे लगायें. वहीं, ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर पालोजोरी में भव्य जुलूस निकाला गया. बांधडीह, कुमगढ़, महुआडाबर, माथाडंगाल, बरदडुबा, खरडंगाल, मटियारा, लेटो, चकलेटो, दुधानी, अस्ता, घियामोह, बदियामोड़, बरमसोली, पथरघटिया, दुबराजपुर, दसियोडीह, जरगड़ी, असना, रघुनाथपुर, रघुवाडीह आदि गांवों से बड़ी संख्या में लोग इस जुलूस में शामिल हुए. वहीं, जुलूस में मसलिया व जामा प्रखंड के भी हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. जुलूस में शामिल लोग पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के 1500 वीं जन्म दिन की लखी तख्ती लेकर चल रहे थे और जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जुलूस में शामिल लोग नूरी जामा मस्जिद के सामने एक सभा के रूप में जमा हुई.

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दहेज जैसी कुरीति को दूर करने का दिया संदेश :

नूरी जामा मस्जिद के सामने सभा के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों व मौलानाओं ने लोगों को समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया. मौलानाओं ने दहेज हटाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया. साथ ही पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के उपदेशों को बताया और लोगों को उनके बताये रास्ते पर चलने का संदेश दिया. इस दौरान लोगों ने दोनों हाथ उठाकर समाज से दहेज जैसी कुरीतियों को हटाने का कसम लिया और दहेज भगाओ, बेटी बचाओ का नारा लगाया. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी. मौके पर मौलाना मो शहीद आलम मिस्वाही, मौलाना सरफुद्दीन अंसारी मिस्वाही, मुफ्ती सफीउल्लाह, मौलाना गुलाम सरवर, मौलाना नसीम अख्तर फैजी, कारी सफीक आलम, मौलाना जलालुद्दीन साहब, मौलाना कय्यूम अंसारी, कारी नईम अंबर, कारी सद्दाम हुसैन, अब्दुल रहीम, कादिर रज़ा, हैदर अली, अब्दुल कयूम, फिरोज अंसारी, मुबारक अंसारी, मो अली हुसैन, सैफुल्लाह अंसारी, ज़हीर अब्बास, मो अनवर आलम, सद्दाम हुसैन, महताब अंसारी, नसीब अहमद, नसीम अंसारी, अफरीदी आलम, जियाउल अंसारी आदि मौजूद थे.

बांधडीह की सजावट देखने जुटे लोग:

ईद-मिलदुन्नबी के अवसर पर पालोजोरी के बांधडीह गांव की सजावट देखने योग्य थी. यहां के युवाओं ने बांधडीग गांव के मुख्य सड़क को इस तरह से सजाया था कि इसे देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग आ रहे थे. सड़क के दोनों किनारों को रंगीन रोशनी व झालरों से सजाने के साथ जगह-जगह तोरण बनाया गया था. वहीं, सड़क के उपर भी रंगीन झालर लगाया था. शुक्रवार को सड़क के बीचोंबीच फूलों की माला व गुलदस्ते से आकर्षक सज्जा की गयी थी, जो देखने में काफी आकर्षक लग रही थी. लोग इस सजावट के सामने सेल्फी लेते देखे गये.

हाइलार्ट्स : पालोजोरी के नूरी जामा मस्जिद के सामने आम सभा आयोजित

जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा

आम सभा में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने दहेज के खिलाफ अभियान चलाने का दिया नारा

लोगों ने दहेज हटाओ, बेटी बचाओ का नारा लगाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel