डी-16
जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हो रही जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन, शारीरिक शिक्षा उप निदेशक सह डीएसओ राजेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल की शुरुआत करायी. दूसरे दिन आठ खेल विधाएं हुईं. 725 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. मंगलवार को अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम में कराया गया.खेले गये सभी खेल विधाओं के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक करुणेश कुमार ने किया. मौके पर रामकुमार राय, समरेश, मो तबरेज खान, मिथिलेश, लाल बाबू सिंह, अजय ठाकुर, संजय, अवधेश सिंह, राजीव, अमरेश, मुकेश मौजूद रहे.रेस में गौरव कुमार को पहला स्थान
1500 मीटर बालक वर्ग में जीएनएच विद्यालय के विवेक कुमार ने द्वितीय व अखिलीमा हाइस्कूल के गौरव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 1500 मीटर बालिका वर्ग में आरके हाइस्कूल धनौर की सोनी ने तृतीय व इसी स्कूल की प्रीति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. हाइस्कूल गंगिया की मनीषा ने पहला स्थान पाया. 100 मीटर बालिका वर्ग में माउंट लिटेरा स्कूल की कामना ने द्वितीय, राधा कृष्ण केडिया मुसहरी की प्रियंका ने पहला स्थान पाया.सौरभ, अभिषेक व डोली चमके
100 मीटर में सेंट जेवियर स्कूल के युवराज ने तृतीय, उवि बहरामपुर के सत्यम कुमार ने द्वितीय, हाइस्कूल चंदन पट्टी के सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. 800 मीटर में अक्लिमा हाइस्कूल के गौरव ने द्वितीय, बीबी कॉलेजिएट के अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. 800 मीटर बालिका वर्ग में डीएवी बखरी की वर्षा ने द्वितीय, डोली कुमारी ने प्रथम, 200 मीटर बालक में डीएवी बखरी के हर्ष कुमार ने तृतीय, बखरी के कुमार रंजन द्वितीय, चंदनपट्टी हाइस्कूल के सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.अंशु कुमारी को पहला स्थान
200 मीटर बालिका वर्ग में उमवि, हनुमान नगर धनौर की खुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया. उमवि हनुमान नगर की कटरा की शिवानी ने द्वितीय, उमवि हनुमान नगर की अंशु ने प्रथम स्थान पाया. 400 मीटर में कमलापुर हाइस्कूल पारु के कन्हाई द्वितीय, हाइस्कूल बहरामपुर सकरा के सत्यम प्रथम रहे. 400 मीटर बालिका वर्ग में आरके हाइस्कूल के शिवानी कुमारी तृतीय, मवि हनुमान नगर कटरा की उर्मिला द्वितीय, मवि हनुमान नगर धनौर की नीतू कुमारी प्रथम स्थान पायीं.जैवलिन थ्रो में उनसर के नितिन अव्वल
जैवलिन थ्रो में बिरला ओपन माइंड के आयुष कुमार तृतीय, आरपीएस स्कूल के सौरभ सिंह द्वितीय, हाइस्कूल उनसर के नितिन कुमार प्रथम, जैवलिन थ्रो बालिका वर्ग में हनुमान नगर कटरा की मनीषा तृतीय, डीएवी मालीघाट की विनायका कुमारी द्वितीय, जीडी मदर की मधु कुमारी प्रथम, डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में उवि ऊंसर के नितिन तृतीय रहे. जीडी मदर आयुष मनस्वी द्वितीय, आरपीएस स्कूल के सौरभ सिंह प्रथम, डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में जीडी मदर की मधु कुमारी तृतीय, डीएवी मालीघाट की अंकिता द्वितीय, उत्क्रमित हाइस्कूल अमरख की निधि कुशवाहा प्रथम रहीं.शॉटपुट बालक वर्ग में सौरव सिंह प्रथम
शॉटपुट बालक वर्ग में ऊंसर हाइस्कूल के नितिन तृतीय, जीडी मदर आयुष मनस्वी द्वितीय, आरपीएस स्कूल के सौरव सिंह प्रथम, शॉटपुट बालिका वर्ग में जीडी मदर की मधु तृतीय, डीएवी मालीघाट की अंकिता द्वितीय, उउवि अमरख की निधि कुशवाहा प्रथम रहीं. ऊंची कूद में हाइस्कूल चंदन पट्टी सकरा के सोनू तृतीय, उवि बहरामपुर सकरा के सत्यम द्वितीय, उवि चंदन पट्टी सकरा के विवेक कुमार तृतीय, लंबी कूद बालक वर्ग में डीएवी बखरी के मयंक मासूम तृतीय, डीएवी बखरी के उज्जवल कुमार द्वितीय, नथुनी भगत हाइस्कूल के रवि कुमार प्रथम रहे हैं.लंबी कूद में प्रीति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
लंबी कूद में डीएवी बखरी की डॉली कुमारी तृतीय, डीएवी मालीघाट के विनायक द्वितीय, उमवि हनुमान नगर धनौर की प्रीति को पहला स्थान मिला. योग अंडर-14 बालिका वर्ग में डीएवी बखरी की आकृति सिंह तृतीय, डीएवी मालीघाट की अनिंदिता कश्यप द्वितीय, पॉइंट की अभीनिशा आनंद ने प्रथम, योग अंडर-17 बालिका में राधा कृष्ण केडिया विद्यालय की बिपाशा तृतीय स्थान पर रहीं. डीएवी बखरी की मानसी द्वितीय, उउवि लदौरा की शिखा को प्रथम स्थान मिला. योगा अंडर-19 में राधा कृष्ण केडिया की चाहत द्वितीय, माउंट लिटरेरा की साक्षी प्रथम रहीं. अंडर-17 बालक वर्ग में डीएवी के अंकित तृतीय, आयुष राज द्वितीय, आनंद प्रथम रहे. अंडर -14 में माउंट लिटरेरा के अगस्त्य कुमार ने तृतीय, डीएवी बखरी के सूरज झा ने द्वितीय, डीएवी बखरी के आर्यन कुमार ने प्रथम रहे.कबड्डी में डीएवी कांटी की जीत
बास्केटबॉल अंडर-17 में जीडी मदर ने सनशाइन स्कूल को 27-11 से हराकर विजेता, अंडर-17 बालिका वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल ने जीडी मदर को 6- 4 से हराकर विजेता, कबड्डी बालक अंडर-19 वर्ग में उच्च विद्यालय दरियापुर खफेन ने डीएवी कांटी को 28- 21 के अंतर से पराजित कर विजेता, कबड्डी अंडर-19 बालिका वर्ग में डीएवी कांटी ने उच्च विद्यालय राधा कृष्ण केडिया को 25-18 से हराकर विजेता बना. खो-खो अंडर -17 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय सकरी सरैया ने प्रिसटाइन पब्लिक स्कूल को 11- 5 के अंतर से हराकर विजेता, खो-खो बालिका अंडर -17 वर्ग में उच्च विद्यालय सकरी सरैया ने डीएवी कांटी को 12- 4 से हराकर विजेता बना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

