संवाददाता, पटना बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 13 सितंबर को ही आयोजित की जायेगी. बीपीएससी ने कहा है कि कुछ कथित शिक्षक, विशेषज्ञ व कोचिंग संचालक 13 सितंबर को आयोजित होने वाली एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि स्थगित होने संबंधित मनगढ़ंत व भ्रामक सूचना प्रचारित कर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. परीक्षा की तिथि की घोषणा दो माह पहले ही की जा चुकी है और उसके बाद आयोग द्वारा ऐसा कोई संकेत जारी नहीं किया गया है, जिससे यह प्रतीत हो कि परीक्षा की तिथि विस्तारित की जा सकती है. बीपीएससी ने कहा कि परीक्षा की तिथि के संबंध में फैलायी जा रही अफवाहें निराधार हैं. यह अभ्यर्थियों को गुमराह करने वाली है. पूर्व की भांति, एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को समय रहते एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

