फुलवरिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चलाये जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत फुलवरिया पुलिस ने गुरुवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कोयलादेवा मार्ग पर वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 477 लीटर देसी शराब बरामद की. जानकारी के अनुसार, काले रंग की लग्जरी कार पुलिस को देखकर रुकी और उसमें सवार तस्कर मक्के के खेत की ओर भाग निकले. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, दारोगा अवधेश सिंह एवं पुलिस बल ने घेराबंदी कर तलाशी की, लेकिन अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गये. जब्त कार से 53 कार्टन शराब मिली, प्रत्येक कार्टन में 45 बोतलें थीं, जिनकी कुल संख्या 2385 और मात्रा 477 लीटर रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्करों की पहचान की जा रही है और वाहन मालिक सहित अज्ञात लोगों पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

