कुचायकोट. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुचायकोट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भठवां ओवरब्रिज के पास छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो से 44 कार्टन में भरी 396 लीटर बंटी-बबली देसी शराब बरामद की. पुलिस ने मौके पर ही स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि, वाहन चालक पुलिस को देखते ही फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी के इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है तथा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

