वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए परिवहन विभाग ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में कई जगह अचानक से वाहन जांच की. इस जांच में कुल 364 वाहनों की जांच हुई और यातायात नियम तोड़ने वाले 115 वाहनों पर कुल 6.42 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. पुलिस ने हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाने, ऑटो में ज्यादा सवारी न बैठाना और नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने जैसे नियमों की जांच की. जांच के लिए पताही रोड, मोतिहारी रोड, जीरोमाइल, मेडिकल रोड, दरभंगा फोरलेन, मुशहरी रोड और सीतामढ़ी रोड चुने गए. एक नाबालिग चालक पकड़ा गया, जिसे 25,000 रुपये का जुर्माना दिया गया. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि त्योहारों के समय सड़क पर ज्यादा भीड़ होती है, इसलिए यह अभियान चलाया गया. बाइक चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की गई. ऑटो चालकों को चेतावनी दी गई कि ड्राइवर की सीट पर कोई सवारी न बैठे. अगर दोबारा ऐसा हुआ तो भारी जुर्माना लगेगा. जांच दल में एमवीआइ राकेश रंजन, अरविंद कुमार, रंजन गुप्ता व पंकज कुमार, इआइ अरुण कुमार, इएसआइ पवन कुमार, आशुतोष कुमार, चंदन कुमार सभी शामिल रहे. इधर बताते चले कि जीरोमाइल गोलंबर जो हमेशा जाम की जद में रहता था गोलंबर से थोड़ी दूर पर जांच शुरू हुई तो दोपहर में गोलंबर का जाम अपने आप समाप्त हो गया. फोटो दीपक 15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

