-घटना बालीडीह थाना क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी की, मारपीट में एक युवक घायल -एसआइटी ने एक युवक को हिरासत में लिया, तीन की तलाश संवाददाता, बोकारो सरहुल पर्व के कार्यक्रम में गुरुवार की देर रात बालीडीह की शिवपुरी कॉलोनी में डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दो राउंड फायरिंग कर दी. इससे इलाके में दहशत फैल गया. आरक्षी अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देश पर रात में ही एसआइटी का गठन किया गया. एक युवक को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में शुक्रवार की शाम नीलम मिंज की ओर से बालीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें शिवपुरी कॉलोनी के ही विशाल कुमार, शुभम कुमार, शिवम कुमार के अलावा तीन अन्य को आरोपी बनाया गया है. घटना के संबंध में नीलम मिंज ने बताया कि शिवपुरी कॉलोनी में सरहुल का उत्सव मनाया जा रहा था. उत्सव में सभी आरोपी शामिल हुए थे. यहां एक युवक के साथ डांस करने के दौरान विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. मारपीट होने लगी. मारपीट में एक आदिवासी युवक जख्मी हो गया. इसके बाद कई युवक उससे उलझ गये. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग घर लौट गए. यह जानकारी दूसरे गुट को हुई, तो कई लोग बालीडीह थाना पहुंचे और सूचना दी. इसके बाद रात के करीब 11 बजे विशाल अपने साथियों के साथ पुन: उत्सव स्थल पर पहुंचा. लोगों को हड़काते हुए दो राउंड हवाई फायरिंग की. इससे उत्सव स्थल पर भगदड़ मच गयी. उन्होंने बताया कि इसके बाद विशाल अपने दोस्तों के साथ घर गया. दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए अपने घर के दरवाजे पर भी दो राउंड फायरिंग की. मामले में एसआइटी रात में ही घटनास्थल पर पहुंची. कई लोगों से पूछताछ के बाद टीम विशाल के घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. गोली किसने चलायी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
लेटेस्ट वीडियो
0-सरहुल पर्व के कार्यक्रम में डांस करने को ले दो पक्ष भिड़े, दो राउंड फायरिंग
-घटना बालीडीह थाना क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी की, मारपीट में एक युवक घायल -एसआइटी ने एक युवक को हिरासत में लिया, तीन की तलाश संवाददाता, बोकारो
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
