Weather Update Today LIVE : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किये जाने का अनुमान है. देश के कई हिस्सों में पहले से ही अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है जो आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह में दर्ज किया जाता है. इसने इस साल तीव्र गर्मी और लू को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. यूपी, एमपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा आदि में फरवरी में न के बराबर बारिश हुई है. निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, इस बार गर्मी जल्द शुरू हुई है. मार्च का महीना भी खासा गर्म रहने वाला है.
देश के अधिकतर इलाकों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा सकता है. वहीं, देश के कई हिस्सों में पहले से ही ऐसा तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है जो आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह में दर्ज किया जाता है.
बिहार में इस बार काफी तेज गर्मी पड़ने वाली है. संभावना है कि इस बार गर्मी के कई रिकार्ड टूटने वाले हैं. बताया जा रहा है कि हवा के उच्च दाब ने पूरे बिहार विशेषकर पटना और पूर्णिया को हीट जोन में तब्दील कर दिया है. दरअसल, फरवरी में पड़ रही गर्मी को मौसम विज्ञानी असहज करने वाली घटना मान रहे हैं. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक है, जबकि पूर्णिया में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा यहां आज दिन में धूप खिली रहेगी. बारिश का कोई अनुमान नहीं है. साथ ही 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की पूर्वानुमान है.
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, इसके बाद पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है.
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मार्च के पहले पखवाड़े में उत्तर पश्चिमी भारत के एक या दो मौसम संबंधी उपखंडों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक तक बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने फरवरी में असामान्य रूप से गर्म मौसम के लिए कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति प्राथमिक कारण है. उल्लेखनीय है कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ वर्षा लाते हैं और तापमान को कम रखने में मदद करते हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए