India Vs New Zealand Live Score Updates: रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे और डिरेल मिशेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 176 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी. सूर्यकुमार यादव ने 47 और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाये. आखिरी ओवर में जब भारत को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी तब सुंदर आउट हो गये.
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. ईशान किशन जल्दी आउट हो गये. उसके बाद राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये. अंतिम ओवरों में वॉशिंगटन सुंदर ने 25 गेंद पर 50 रन जोड़कर उम्मीद जगायी, लेकिन भारत को वह भी जीत नहीं दिला पाये. भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी.
डेवोन कॉनवे और डिरेल मिशेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाये. कॉनवे ने 35 गेंद पर 52 रन और मिशेल ने 30 गेंद पर 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में 27 रन लुटाये. उन्होंने चार ओवर में 51 रन दिये. उनको एक सफलता मिली. वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाये. कुलदीप यादव और शिवम मावी को भी एक-एक सफलता मिली.
न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में पावर प्ले में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाये हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम के दोनों बल्लेबाजों को आउट किया. सबसे पहले उन्होंने सेट बल्लेबाज फिन एलेन को पवेलियन भेजा उसके बाद मार्क चैपमैन को भी आउट कर दिया. इस समय क्रीज पर डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स मौजूद हैं.
वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है. सुंदर ने सेट बल्लेबाज फिन एलेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. अपने स्पेल का दूसरा ओवर डालने आये सुंदर की पहली ही गेंद पर एलेन ने छक्का मारा. उसके बाद दूसरी गेंद पर वह आउट हो गये. एलेन ने 23 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली
लोकल बॉय ईशान किशन पारी की शुरुआज करेंगे. वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरी छोर पर उनका साथ देंगे. हार्दिक ने तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी पर भरोसा दिखाया है. वनडे में खराब प्रदर्शन के बावजूद वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. कुलदीप यादव स्पिन की कमान संभालेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए