इंडिया वर्सेस श्रीलंका: एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को रौंदकर आठवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह गलत साबित हुआ. श्रीलंका की पूरी टीम 50 के स्कोर पर आउट हो गयी. मोहम्मद सिराज ने अकेले 7 विकेट चटकाए. उन्होंने सात ओवर में केवल 21 रन दिए. बाद में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने सातवें ओवर में 51 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. श्रीलंका के लिए यह मुकाबला एक बुरे सपने की तरह होगा.
भारत ने 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाकर आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया. शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने भारत को यह जीत दिलायी. इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गयी. श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह गलत साबित हो गया. चार ओवर में भी आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गयी. मोहम्मद सिराज ने छह बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने अपने एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया. गेम के पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलायी. हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका के सभी बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों ने आउट किया.
श्रीलंका के सबसे कम स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. पहले ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 7 रन जोड़े. ईशान किशन और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. प्रमोद मदुशन के पहले ओवर के आखिरी गेंद पर गिल ने शानदार चौका जमाया.
भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका को पूरी टीम को 16वें ओवर में 50 के स्कोर पर ढेर कर दिया है. मोहम्मद सिराज ने अकेले छह विकेट चटकाए. सिराज ने एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस और दासुन हेमंथा ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए हैं. श्रीलंका के पांच बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए. भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही दिलायी. उसके बाद सिराज का जादू चला. हार्दिक पांड्या को भी तीन सफलता मिली. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब कवल 51 रन बनाने होंगे.
मोहम्मद सिराज को छठी सफलता मिली है. उन्होंने कुसल मेंडिस को 17 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है. यह श्रीलंका का सातवां विकेट है. श्रीलंका को सातवां झटका 12वें ओवर में 33 के स्कोर पर लगा है. ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी.
श्रीलंका ने 10 ओवर की समाप्त पर 31 रन बना लिए हैं. लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात यह है इस दौरान श्रीलंका को छह बड़े झटके लगे हैं. मोहम्मद सिराज ने अकेले पांच विकेट चटका दिए हैं. श्रीलंका के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं. इस वक्त क्रीज पर दुनिथ वेलालगे और कुसल मेंडिस की जोड़ी है.
भारत के लिए चौथा ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट चटकाए. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर पथुम निसांका को पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं और तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को पगबाधा आउट किया. चौथी गेंद पर सिराज ने चरिथ असालंका को ईशान किशन के हाथों कैच कराया. पांचवें गेंद पर एक चौका लगा. सबसे मजेदार बात यह हुई कि खुद सिराज की चौका बचाने के लिए गेंद के पीछे बाउंड्री तक दौड़ लगायी. अपने ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने धनंजय डिसिल्वा को केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
पथुम निसांका दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को दूसरा झटका चौथे ओवर की पहली गेंद पर लगी है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़ा है. श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 8 रन है. क्रीज पर नये बल्लेबाज के रूप में सदीरा समरविक्रमा आए हैं.
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी और श्रीलंका को एक छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेगी. भारत ने अपनी गेंदबाजी इकाई की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थमाई है. तेज गेंदबाजी में बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या देंगे.
आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले ही पांच मुकाबले हो चुके हैं, आशंका जताई जा रही है कि फाइनल का मुकाबला विकेट टर्नर हो सकता है. यदि फाइनल मैच बारिश से प्रभावित होता है तो इससे स्पिनरों की गेंदबाजी पर प्रभाव पड़ेगा, पिच पर गेंद को सही तरीके से घुमाने में कठिनाई होगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए