Bholaa Movie Review Live Updates in Hindi: अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च यानी आज रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. सभी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं, इसीलिये तो एडवांस बुकिंग में ये फिल्म हर दिन कई रिकॉर्ड बना रहा है. मेकर्स भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा 144.49 मिनट (2 घंटे 24 मिनट) के स्वीकृत रन टाइम के साथ U/A प्रमाणित किया गया है. मूवी में तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल अहम रोल में है. यहां पढ़े फिल्म से जुड़ी सभी इनसाइड डिटेल्स...
अजय देवगन की टॉप 5 फिल्मों की बात करें जिन्होंने पहले दिन बंपर कमाई से शुरुआत की है तो इसमें सबसे ऊपर 'सिंघम रिटर्न्स' है. फिल्म 15 अगस्त 2014 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन 32.9 करोड़ के साथ धुंआधार शुरुआत की थी. दूसरे नंबर पर 'गोलमाल अगेन' है जिसका पहले दिन का कलेक्शन 30.14 करोड़ था. इसके बाद लिस्ट में टोटल धमाल है जिसने पहले दिन 16.50 की कमाई की थी. इस लिस्ट में 'दृश्यम 2' है जिसने पहले दिन 15.38 करोड़ की कमाई की थी. वहीं टॉप 5 की लिस्ट में तानाजी भी है जिसने पहले दिन 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.
यह फिल्म रणबीर और श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' को भी टक्कर दे रही है, जो अभी 3 हफ्ते से सिनेमाघरों में चल रही है. रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, 'भोला' के आने वाले सप्ताहांत में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है क्योंकि यह एक मास एंटरटेनर है.
अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को बड़े पर्दे पर भोला में देखने को मिली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने पहले दिन सिर्फ 10 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि यह एक बड़ी संख्या नहीं है, लेकिन ये इतना बुरा भी नहीं है. देश भर में राम नवमी होने की वजह से कई जगह छुट्टी थी, जिसका फायदा भोला को मिला. उम्मीद है कि ये आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
भोला की कहानी एक पिता (अजय देवगन ) की है, जो दस साल बाद जेल से रिहा होकर अपनी बेटी से मिलने जा रहा है, जो कि एक अनाथालय में है, लेकिन कहानी में कुछ ऐसे मोड आ जाते हैं कि ड्रग माफिया का गिरोह उसके राह का रोड़ा बन जाता है. भोला की राह मुश्किलों से भरी है. उसकी राह में अड़चनें है और हर पल उसका सामना मौत से होता है. क्या वह ड्रग माफिया के गिरोह को उनके अंजाम तक पहुंचा पाएगा. यही आगे की कहानी है. भोला का किरदार जेल में क्यों था. कहानी के विलेन निठारी (विनीत कुमार) से उसके गुजरे अतीत का भी कनेक्शन है, लेकिन वह क्या और कैसे है. इसको फिल्म में नहीं दिखाया गया है. कहानी का यह सिरा सीक्वल के लिए छोड़ दिया गया है. फिल्म के आखिर में अभिषेक बच्चन भी नजर आते हैं, मतलब साफ है सीक्वल अगर बनता है, तो भोला और अभिषेक बच्चन के किरदार में भिड़ंत होनी तय है.
मैदान फिल्म का टीजर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "# मैदान में उतरेंगे पर दिखाएंगे एक... एक सच्ची कहानी. #MaidaanTeaser #MaidaanOnJune23 #PriyamaniRaj @raogajraj @iAmitRSharma @arrahman." टीजर की शुरुआत समर ओलंपिक 1952 के दौरान फिनलैंड के हेलसिंकी स्टेडियम में मैच में दर्शकों का स्वागत करने वाले टिप्पणीकार के साथ हुई. वे यूगोस्लाविया की अनुभवी टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. वर्ष 1952 से 1962 तक, फुटबॉल का स्वर्ण युग, इस अवधि के दौरान, भारतीय फुटबॉल टीम कई कठिनाइयों के बावजूद दो बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही.
अजय देवगन, तब्बू, संजय मिश्रा, गजराज राव और दीपक डोबरियाल अभिनीत 'भोला' एक अच्छी तरह से गोल एक्शन-थ्रिलर है. एक्शन दृश्यों को सही बनाने के जुनून के बावजूद 'भोला' में आपको बांधे रखने के लिए पर्याप्त सामग्री है. कभी-कभी, अजय देवगन निर्देशित एक कट्टर वीडियो गेम की तरह दिखता है और महसूस करता है जहां दो खिलाड़ी विजेता के रूप में उभरने के लिए अलग-अलग लड़ाई के दृश्यों को पार करते हैं. 'भोला' में ऐसा है 'जुनून' दुनिया के खिलाफ हैं.
तब्बू फिल्म भोला में एक बार फिर से अजय देवगन के साथ दिख रही है. दोनों की जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये लिए है. जबकि दीपक डोबरियाल इसमें विलेन के रोल में दिख रहे है. उन्हें विलेन बनने के लिए 65 लाख रुपये मिले है.
भोला एक बड़ी ओपनिंग का गवाह बनेगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मूवी पहले दिन 15 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है. भोला के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की पठान को ये कड़ी टक्कर देगा. मूवी बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार नानी की फिल्म दशहरा से क्लैश करेगी.
भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग में अजय देवगन अपने परिवार के साथ शामिल हुए. काजोल येलो कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगी. साथ ही जिसे उन्होंने सफेद श्रग के साथ पेयर किया था. उनके साथ तनुजा और अजय की मां वीना देवगन भी नजर आई. एक्टर का बेटी युग भी स्क्रीनिंग में पहुंचा था. युग रेड-ब्लू प्रिंटेड शर्ट और नेवी ब्लू ट्राउजर में दिखे. जबकि सिंघम एक्टर ब्लैक पटियाला कुर्ता में काफी स्मार्ट लगे. उन्होंने स्टाइलिश चश्मा लगाया हुआ था.
फिल्म 'भोला' में अजय देवगन एक पिता का रोल निभा रहे है, जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाते है. लेकिन बेटी से मिलने से पहले कहानी में कई ट्विस्ट आ जाते है. ये ट्विस्ट जानने के लिए आपको मूवी देखना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म में काम करने के लिए मोटी फीस ली है. उन्होंने 30 करोड़ रुपये लिए हैं.
अजय देवगन और तब्बू-स्टारर भोला को वर्ष 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक के रूप में जाना जाता है. यह फिल्म तमिल हिट 'कैथी' की आधिकारिक रीमेक है, जिसे लोकेश कनगरा ने लिखा और निर्देशित किया था. फिल्म के सार के अनुसार, 10 साल की कैद के बाद, भोला आखिरकार अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा है. हालांकि, उसकी यात्रा इतनी सरल नहीं है, क्योंकि वह जल्द ही पागल बाधाओं से भरे रास्ते का सामना करता है, जहां हर कोने में मौत मंडराती है.
भोला फिल्म को जहां हर पॉजिटिव रिसपांस मिल रहा है, दर्शक इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं केआरके को ये सब अच्छा नहीं लग रहा है. उन्होंने लेटेस्ट ट्वीट किया है, जिसमें लिखा, ''अभिषेक बच्चन #भोला के आखिरी सीन में आते हैं, जिसका एक ही हाथ है मतलब वो है #शोले का गब्बर सिंह... उन्होंने #भोला 2 में बदला लेने का वादा किया! लेकिन #भोला2 बनेगा कैसे जब #भोला आपदा हो जाएगी.'' केआरके यहीं नहीं रूके, उन्होंने अजय देवगन को नसीहत भी दे डाली. उन्होंने ट्वीट किया, #भोला के टिकट की कीमत 1200 और 900 रुपये है... पागल हो गए हैं अजय देवगन? अजय ने यह कीमत इसलिए रखी क्योंकि #पठान के टिकट की कीमत वही थी, लेकिन अजय भाई, हर 4 टांगों वाला जानवर घोड़ा नहीं होता कुछ गढ़ा भी होता है.
मंगलवार सुबह 10 बजे तक, भोला ने लगभग तीन राष्ट्रीय श्रृंखलाओं - पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 11,600 टिकट - पीवीआर 6200 टिकट बेचकर सबसे आगे है, इसके बाद आईनॉक्स 2900 और सिनेपोलिस 2500 है. भोला को रामनवमी की छुट्टी का लाभ मिलेगा. भोला को दो अंकों की सीमा में एक ओपनिंग को लक्षित करना चाहिए क्योंकि यह 7 अप्रैल (गुड फ्राइडे) और 14 अप्रैल (महावीर और अंबेडकर जयंती) की छुट्टी के बीच 2-सप्ताह के ओपन रन का लाभ उठाने के लिए फिल्म के लिए मंच तैयार करेगा.
भोला फिल्म की स्क्रीन बुकिंग अभी भी चल रही है, फिल्म भारत भर में लगभग 4000 स्क्रीनों पर रिलीज को लक्षित कर रहा है, जिसमें राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में 3डी और अन्य जगहों पर 2डी को लक्षित किया गया है. टीम दृश्यम 2 यानी पॉपुलर प्राइसिंग की तरह ही प्राइसिंग स्ट्रैटेजी के साथ आगे बढ़ी है. भोला की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ये हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. दर्शक एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
भोला की शानदार एडवांस बुकिंग हो रही है. अजय देवगन की मूवी को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरी फिल्म लीक हो गई है और इंटरनेट पर अपलोड कर दी गई है. कुछ ऐसे पाइरेटेड वेबसाइट है जो लोगों को इसे डाउनलोड करने का फ्री में ऑप्शन दे रहे है. ऐसे में फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकती है. देखना होगा कि मेकर्स इसके खिलाफ क्या कदम उठाते है.
अजय देवगन की फिल्म भोला, तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव भी दर्शक को देखने मिलेगा. इस बीच ट्विटर पर @AlwaysBollywood नाम के एक हैंडल ने भोला कि पहला रिव्यू दिया है. इसके अनुसार, भोला अविश्वसनीय रूप से अच्छा है. फिल्म तेजी से आगे बढ़ती है. इसकी कहानी एक्शन और इमोशन से भरी हुई है. विजुअल्स भी कमाल के है. इसने मूवी क 4 स्टार भी दिए है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड के देखने के दौरान फिल्म देखने वाले किसी व्यक्ति ने ये रिव्यू दिया है. इस ट्वीट को जानने के बाद फिल्म को देखने के लिए दर्शक की बेताबी जरूर बढ़ेगी.
'भोला' में अजय देवगन एक पिता का रोल निभा रहे है, जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाते है. लेकिन बेटी से मिलने से पहले कहानी में कई ट्विस्ट आ जाते है. ये ट्विस्ट जानने के लिए आपको मूवी देखना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म में काम करने के लिए मोटी फीस ली है. उन्होंने 30 करोड़ रुपये लिए हैं. तब्बू ने 4 करोड़ रुपये लिए है. जबकि दीपक डोबरियाल इसमें विलेन के रोल में दिख रहे है. उन्हें विलेन बनने के लिए 65 लाख रुपये मिले है.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक्शन एंटरटेनर 3 डी फिल्म कल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. क बार फिर से अजय दमदार किरदार निभाते दिखेंगे. तब्बू इसमें पुलिस ऑफिस का रोल प्ले कर रही है. अजय, तब्बू के अलावा इसमें संजय मिश्रा, किरण कुमार, अमाला पॉल भी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए