Ajay Devgn On Bholaa Online Leak: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'भोला' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर जो रिएक्शन सामने आ रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि अजय द्वारा निर्देशित और निर्मित यह फिल्म 2019 तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी की आधिकारिक रीमेक है. हालांकि भोला रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. अब अजय देवगन ने पाइरेसी को लेकर बात की है.
भोला लीक होने पर अजय देवगन का आया रिएक्शन
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म भोला में तब्बू और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. बीते दिनों एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर आस्क भोला सेशन रखा. जिसमें एक फैन ने पूछा, "कुछ शब्द #भोला स्टाइल में उन लोगों के लिए जो पायरेसी करते हैं @ajaydevgn #AskBholaa!!!" इसपर अजय ने जवाब दिया, "पाइरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीद कर मूवी देखने वाले चट्टान बनो!" इस बात का फैंस पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''जरूर एक फिल्म बनने में काफी मेहनत लगती है...तो इसे कॉपी या रिकॉर्ड करना क्राइम है, इसे टिकट लेकर ही देखनी चाहिए''.
इस साइट पर फ्री में देख सकते हैं 'भोला'
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन की पूरी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है और इंटरनेट पर अपलोड कर दी गई है. कुछ ऐसे पाइरेटेड वेबसाइट है, जो लोगों को इसे डाउनलोड करने का फ्री में ऑप्शन दे रहे है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है. साइट Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockers, 123movies, Ibomma पर ये फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. ऐसे में फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकती है. देखना होगा कि मेकर्स इसके खिलाफ क्या कदम उठाते है.
इमोशनल कर देगी भोला की कहानी
भोला की कहानी एक पिता की है, जो दस साल बाद जेल से रिहा होकर अपनी बेटी से मिलने जा रहा है, जो कि एक अनाथालय में है, लेकिन कहानी में कुछ ऐसे मोड आ जाते हैं कि ड्रग माफिया का गिरोह उसके राह का रोड़ा बन जाता है. भोला की राह मुश्किलों से भरी है. उसकी राह में अड़चनें है और हर पल उसका सामना मौत से होता है. क्या वह ड्रग माफिया के गिरोह को उनके अंजाम तक पहुंचा पाएगा. यही आगे की कहानी है.