10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाइरेसी करने वाले शैतान… टिकट खरीद कर, Bholaa फिल्म के लीक होने पर अजय देवगन का आया रिएक्शन

Ajay Devgn On Bholaa Online Leak: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हालांकि रिलीज के कुछ घंटे बाद ही भोला ऑनलाइन लीक हो गई है. अब अजय देवगन का इसपर रिएक्शन आया है.

Ajay Devgn On Bholaa Online Leak: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर जो रिएक्शन सामने आ रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि अजय द्वारा निर्देशित और निर्मित यह फिल्म 2019 तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी की आधिकारिक रीमेक है. हालांकि भोला रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. अब अजय देवगन ने पाइरेसी को लेकर बात की है.

भोला लीक होने पर अजय देवगन का आया रिएक्शन

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म भोला में तब्बू और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. बीते दिनों एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर आस्क भोला सेशन रखा. जिसमें एक फैन ने पूछा, “कुछ शब्द #भोला स्टाइल में उन लोगों के लिए जो पायरेसी करते हैं @ajaydevgn #AskBholaa!!!” इसपर अजय ने जवाब दिया, “पाइरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीद कर मूवी देखने वाले चट्टान बनो!” इस बात का फैंस पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”जरूर एक फिल्म बनने में काफी मेहनत लगती है…तो इसे कॉपी या रिकॉर्ड करना क्राइम है, इसे टिकट लेकर ही देखनी चाहिए”.


इस साइट पर फ्री में देख सकते हैं ‘भोला’

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन की पूरी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है और इंटरनेट पर अपलोड कर दी गई है. कुछ ऐसे पाइरेटेड वेबसाइट है, जो लोगों को इसे डाउनलोड करने का फ्री में ऑप्शन दे रहे है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है. साइट Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockers, 123movies, Ibomma पर ये फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. ऐसे में फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकती है. देखना होगा कि मेकर्स इसके खिलाफ क्या कदम उठाते है.

Also Read: Bholaa में ‘गब्बर सिंह’ लगते हैं अभिषेक बच्चन, एक हाथ से लेंगे बदला, KRK ने अजय देवगन की फिल्म का उड़ाया मजाक
इमोशनल कर देगी भोला की कहानी

भोला की कहानी एक पिता की है, जो दस साल बाद जेल से रिहा होकर अपनी बेटी से मिलने जा रहा है, जो कि एक अनाथालय में है, लेकिन कहानी में कुछ ऐसे मोड आ जाते हैं कि ड्रग माफिया का गिरोह उसके राह का रोड़ा बन जाता है. भोला की राह मुश्किलों से भरी है. उसकी राह में अड़चनें है और हर पल उसका सामना मौत से होता है. क्या वह ड्रग माफिया के गिरोह को उनके अंजाम तक पहुंचा पाएगा. यही आगे की कहानी है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel