मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित रखा है. मामले में जस्टिस हेमंत प्रच्छक अवकाश के बाद फैसला सुनाएंगे. वहीं, वरिष्ठ एनसीपी ने शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी घोषणा उन्होंने स्वयं की है. जिसके बाद पवार समर्थक ने जमकर नारेबाजी की. मुंबई में अपनी आत्मकथा के दूसरे संस्करण के विमोचन के दौरान पवार ने ये घोषणा की. बेरोजगारी की दर 4 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर आ गयी है. देशव्यापी बेरोजगारी दर मार्च में 7.8 फीसदी से बढ़कर अप्रैल में 8.11 फीसदी हो गई है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी जनता के मुद्दों पर बात क्यों नहीं कर रहे? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि पिछले साढ़े तीन साल में कितना रोजगार पैदा हुआ और इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. उच्च मुद्रास्फीति, भ्रष्टाचार और नौकरियां इन मुद्दों पर वो क्यों नहीं बोल रहें.
इंदौर में सड़क पर बेकाबू ट्रेन ने मंगलवार शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को रौंद दिया जिनमें से चार व्यक्तियों की मौत हो गई. बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने संवाददाताओं को बताया,हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बेकाबू क्रेन ने पुल से नीचे उतरते वक्त सड़क पर दो मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सीबीआई ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के विभिन्न ठिकानों पर रेड किया. आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 जगहों पर छापेमारी की. वहीं, सीबीआई ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस लवू नागेश्वर राव ने कहा है कि पूरे देश में अदालतों में सभी लंबित पांच करोड़ मामलों को निपटाने में 323 साल लगेंगे और इसलिए यह अदालतों की प्रणाली के हित में है कि वर्तमान न्यायाधीशों को पहले मध्यस्थता के लिए अधिकतम संख्या में मामलों का उल्लेख करना चाहिए. न्यायमूर्ति राव ने कहा आप उन मुद्दों पर ध्यान देते हैं जिनमें वास्तविक निर्णय की आवश्यकता होती है और बाकी को मध्यस्थता के लिए संदर्भित करते हैं.
वरिष्ठ एनसीपी ने शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा दे दिया, इसकी घोषणा उन्होंने स्वयं की है. जिसके बाद पवार समर्थक ने जमकर नारेबाजी की. मुंबई में अपनी आत्मकथा के दूसरे संस्करण के विमोचन के दौरान पवार ने ये घोषणा की. शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, भावुक हुए समर्थक, फैसला वापस लेने का आग्रह किया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें पार्टी की ओर से 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया है. साथ ही बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिये जाने का वादा किया है.
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम खराब है और वहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कुछ इलाकों में अगले 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में, पूरे राज्य में बारिश हुई है.
चीन की केमिकल फैक्ट्री में कल सोमवार की सुबह हुए धमाके में कम से कम पांच लोग मारे गए जबकि एक लापता बताया जा रहा है. हादसे में एक शख्स घायल भी हो गया. यह घटना चीन के शेडोंग प्रांत के लियाओचेंग में एक रासायनिक हाइड्रोजन पेरोक्साइड प्रोडक्शन एरिया में हुई.
मोदी सरनेम मानहानि केस में गुजरात हाई कोर्ट आज राहुल गांधी की अपील पर अहम सुनवाई करेगा. जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक की अदालत में दोपहर बाद 2:30 बजे सुनवाई शुरू होगी. 29 अप्रैल को हुई सुनवाई में राहुल गांधी की तरफ वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने काफी सारे फैसलों का उल्लेख करते हुए दलीलें रखी थीं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए