Breaking News : रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि रोहिंग्याओं की लंबे समय तक उपस्थिति ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सुरक्षा और सामाजिक-राजनीतिक स्थिरता पर गंभीर प्रभाव डाला. प्रत्यावर्तन पर अनिश्चितता के कारण निराशा हुई.
जयपुर में रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, अजय माकन और खड़गे रहेंगे मौजूद
कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर होगी. बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के एआईसीसी प्रभारी अजय माकन और एआईसीसी के एक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. शनिवार को अजय माकन ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.
नासा का मून मिशन एक बार फिर टला, बतायी गयी वजह
नासा ने एक बार फिर से अपने मून मिशन को रद्द कर दिया है. एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण चंद्रमा पर अपने ऐतिहासिक मानव रहित मिशन को निर्धारित लॉन्च को रद्द कर दिया. लॉन्च मंगलवार को होना था.
एस जयशंकर बोले- 75 साल बाद भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
न्यूयार्क में आयोजित भारत @ 75 इंडिया-यूएन पार्टनरशिप इन एक्शन कार्यक्रम को संबोधित करते विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, आजादी के 75 साल बाद भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हमारा विकास डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी पीछे न रहे. उन्होंने आगे कहा, 18 वीं सदी में भारत विश्व की कुल अर्थव्यवस्था का लगभग एक चौथाई हिस्सा रखता था. 20 वीं सदी के मध्य तक गुलामी के चलते भारत दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक बन गए थे.
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आक्रोश, ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट में लगाई आग
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में आग लगाई. रिजॉर्ट का मालिकाना हक भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के पास है. हत्याकांड में पुलकित समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बाल उत्पीड़न से जुड़ी सामग्री के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई, देशभर में 56 जगहों पर छापेमारी
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ऑपरेशन मेघ चक्र' के तहत बाल यौन उत्पीड़न से संबंधित सामग्री (सीएसएएम) के ऑनलाइन प्रसार से जुड़े दो मामलों में शनिवार को 19 राज्यों और एक केंद्र-शासित प्रदेश में 56 ठिकानों की तलाशी ली.
अखिल भारतीय बार एसोसिएशन ने PFI को प्रतिंबध करने की मांग की
15 राज्यों में कई स्थानों पर PFI पर बड़ी कार्रवाई के बाद, अखिल भारतीय बार एसोसिएशन (AIBA) ने केंद्र से बिना किसी देरी के PFI पर प्रतिबंध लगाने और PFI से संबंधित मामलों की विशेष रूप से सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करने का आग्रह किया है.
इंडोनेशिया में भूकंप का शक्तिशाली झटका, कोई नुकसान नहीं
इंडोनेशिया के उत्तरी प्रांत एकेह में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि, इससे तत्काल किसी नुकसान की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तड़के आए भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर भागते दिखे, लेकिन बाद में उन्हें संदेश मिला कि सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है.
एसडीआरएफ ने अंकिता भंडारी का किया शव बरामद
उत्तराखंड SDRF ने अंकिता भंडारी के शव को चिल्ला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है. शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है. 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट लापता हो गई थी. जहां वह काम करती थी उस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है.
रोहिंग्याओं की लंबे समय तक उपस्थिति ने डाला गंभीर प्रभाव- शेख हसीना
रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि रोहिंग्याओं की लंबे समय तक उपस्थिति ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सुरक्षा और सामाजिक-राजनीतिक स्थिरता पर गंभीर प्रभाव डाला. प्रत्यावर्तन पर अनिश्चितता के कारण निराशा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए