Breaking News: कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया, जहां उन्होंने राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां की थीं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तलाशी ली और डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया. समलैंगिक विवाह मामले में 5 जजों की बेंच सुनवाई करेगी. इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी.
सुप्रीम कोर्ट 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीडि़तों के लिए अमेरिका आधारित फर्म यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन से मुआवजे के लिए केंद्र की उपचारात्मक याचिका पर कल फैसला सुनाएगा, जो अब डॉव केमिकल्स के स्वामित्व में है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मेरा प्रियंका गांधी से सवाल है कि किसने राणा कपूर को पेंटिंग खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपये रिश्वत देने के लिए मजबूर किया? मिस्टर आर कौन हैं जो इसमें शामिल थे, क्या यह पद्म भूषण के लिए पेंटिंग थी? कितने पद्म पुरस्कार, पेंटिंग बेची गईं और पैसे जुटाए गए?
केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, कोच्चि में ब्रह्मपुरम अपशिष्ट संयंत्र से पिछले 10 दिनों में निकलने वाले धुएं ने गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा की हैं, हजारों लोगों को दूसरे शहरों में जाने के लिए मजबूर किया है और 1,000 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने आगे कहा, मैं इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से मिला और उन्होंने भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्य की रिपोर्ट प्राप्त करने और इस संबंध में समाधान निकालने को कहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज बेंगलुरु में दावा करते हुए कहा कि कर्नाटक में बहुमत मिलेगी और हम फिर से सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि PM मोदी को मुझ पर विश्वास है और मुझे उन पर विश्वास है. वो फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हमें बहुमत मिलेगी और लोकसभा में भी मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के मौके पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में बयान देकर संसद का अपमान किया है. उन्होंने भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाये हैं, उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम आज (संसद में) बेरोजगारी, महंगाई और ED-CBI के छापेमारी के मुद्दों को उठाएंगे. कर्नाटक में 40% भ्रष्टाचार है, वहां पर उनका MLA रंगे हाथ पकड़ा गया लेकिन उन्हें छूट है और यहां 25-30 साल पुराने केस ढूंढ कर विपक्ष के सदस्यों को परेशान कर रहे हैं.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम ने सामान्य विज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया है. दरअसल 13 मार्च को होने वाली एचएसएलसी परीक्षा की सामान्य विज्ञान परीक्षा को प्रश्न पत्र के लीक होने की मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) द्वारा रद्द कर दिया गया है. बताया गया है कि अगली तारीख की घोषणा नियत समय में की जाएगी.
दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर हरियाणा के बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई, जिसकी वजह से उसमें सवार लगभग 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
AAP नेता संजय सिंह ने लखनऊ में कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में नगर निगम के चुनाव में सभी वार्डो, मेयर, पार्षदों के पदों पर मजबूती से लड़ेगी. यह काम तो शहरों की सफाई का है, आपके नगर से गंदगी दूर करने का है, ये काम AAP को दे दीजिए. झाड़ू वाले आपके शहर को साफ करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि AAP जिन-जिन नगर-निगमों, नगर-पालिकाओं में जीतेगी, वहां हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा.
उत्तर पश्चिम नाइजीरिया में बंदूकधारियों के एक समूह ने एक हमले में कम से कम 16 लोगों की हत्या कर दी. यह जानकारी सरकार की ओर से रविवार को दी गई. स्थानीय सरकार के एक प्रवक्ता याबो एप्रैम ने बताया कि शनिवार को जांच चौकी पर पुलिस के साथ टकराव के बाद हमलावरों ने कदुना प्रांत के जांगोन कटफ स्थानीय सरकारी क्षेत्र में धावा बोला और गोलियां चलानी शुरू कर दी. अधिकारियों ने हमले के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया.
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद के ASP चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि अमलीपदर में एक युवक की नक्सलियों ने जंगल में हत्या कर दी. मौके से एक पर्चा बरामद हुआ, जिसमें मुखबिरी के आरोप में हत्या करने का उल्लेख करते हुए ग्रामिणों को मुखबिरी न करने की चेतावनी दी गई है. नक्सलियों की तलाश जारी है. कार्रवाई की जाएगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए