Advertisement
ट्रेंड में है चाइनीज कॉलर ब्लाउज
पिछले कुछ समय से महिलाओं में ब्लाउज और सूट के चाइनीज कॉलर डिजायन का क्रेज देखने को मिल रहा है. मार्केट में आजकल इसके ढेरों वेरायटी व पैटर्न मौजूद है. इसमें गले और कॉलर पर थिक एम्ब्रॉयडरी होती है. इसकी वजह से यह यूनिक व अट्रैक्टिव दिखता है. हम आपको इन दिनों पॉपुलर कलर व […]
पिछले कुछ समय से महिलाओं में ब्लाउज और सूट के चाइनीज कॉलर डिजायन का क्रेज देखने को मिल रहा है. मार्केट में आजकल इसके ढेरों वेरायटी व पैटर्न मौजूद है. इसमें गले और कॉलर पर थिक एम्ब्रॉयडरी होती है. इसकी वजह से यह यूनिक व अट्रैक्टिव दिखता है. हम आपको इन दिनों पॉपुलर कलर व डिजायनर ट्रेंड के बारे में बता रहे हैं. एक बार इन्हें ट्राइ करके देखें.
ऑरेंज-गोल्ड चाइनीज कॉलर
इसमें आपका लुक काफी अलग दिखेगा. इसमें गोल्डन पैटर्न होने के साथ ऑरेंज बेस है जिससे आपको ट्रेडिशनल इंडियन लुक मिलता है जो आपको सबसे अलग बनाता है. यह थ्री क्वाटर स्लीववाला डिजायन है. इसके साथ आप गोल्डन झुमके और बैंगल्स पहन सकती है.
क्वार्टर स्लीव चाइनीज कॉलर
वैसे तो इसे आप अपने पसंदीदा कलर कॉम्बिनेशन में भी बनवा सकती हैं, लेकिन मार्केट में इन दिनों गोल्डन- ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन ट्रेंड में है. इसमें स्लीव्स पर नेट का वर्क होता है और सामने की ओर गले पर पैचवर्क होता है. नेट और पैचवर्क कॉम्बिनेशन की वजह से यह डिफरेंट दिखता है. पैच अगर साड़ी से मैचिंग हो, तो यह बेहद अट्रैक्टिव और अपीलिंग लुक देता है.
स्लीवलेस चाइनीज कॉलर
यह पार्टी स्प्ेशल डिजायन है. इसमें कई सारे खूबसूरत पैटर्न यूज किये जाते हैं. इसडिजायन के ऊपरी हिस्से में नेट का काम होता है और आगे की तरफ कट वर्क डिजायन होता है. आप चाहें, तो ब्लाउज में साड़ी से मैचिंग बेस यूज कर सकती है और छोटे-छोटे स्टोन भी लगवा सकती हैं. बाकी ब्लाउज को सिंपल रखें. वैसे डिजाइन पर स्टोन वर्क के बजाय जरी वर्क भी काफी खूबसूरत दिखता है.
फुल स्लीव चाइनीज कॉलर
इस डिजायन में आप अगर कॉलर के सामने गले पर पतले स्ट्राइप्सवाले कटवर्क पैटर्न बनवाएं, तोयह अपीलिंग लुक देता है. कॉलर के साइड में कढ़ाई वर्क करवाएं. आप चाहें, तो इसी डिजायन का कुछ हिस्सा बाजू और स्लीव पर भी बनवा सकती हैंयाफिर स्लीव को सिंपल भी रख सकती है. साड़ी और ब्लाउज का कलर कॉम्बिनेशन मैच हो, तो यह डिजायन ज्यादा उभर कर सामने आता है.
कॉलर विद जरी वर्क/नेट वर्क
ऐसे डिजायन दिखने में सिंपल लेकिन स्टाइलिश होते हैं. इसमें जरी वर्क के साथ-साथ सामने की तरफ गले पर डिजाइन बनवा सकती हैं. इस डिजायन में बाजुएं छोटी ही अच्छी लगती हैं. फिलहाल मरून, ब्लैक, ग्रीन आदि कलर ट्रेंड में है. अगर कॉलर गोल रखना हो, तो उसमें डिजायनर नेट लगवाएं. कॉलर पर जरी का वर्क ज्यादा जंचेगा, क्योंकि यह आपके गले को बखूबी हाइलाइट करेगा. इस डिजायन के साथ अगर ज्वेलरी न भी पहनें, तो चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement