रांची/पटना : स्कूल से पढ़-लिख लेने के बाद भी हमारे दिल में हमारे सबसे फेवरेट टीचर की याद हमेशा के लिए बनी रहती है. कहीं न कहीं हमारे टीचर हमारी जिंदगी को बदलने में अपना पूरा योगदान देते हैं. शिक्षक हमें पढ़ना-लिखना सिखाते हैं, सही-गलत में भेदभाव करना और जीवन पथ पर अग्रसर रहने का रास्ता दिखाते हैं. ऐसे में टीचर्स डे को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं. कई स्टूडेंट्स अपने फेवरेट टीचर के लिए मनपसंद गिफ्ट की खरीदारी भी कर रहे हैं. टीचर्स डे को लेकर कई स्कूल और कॉलेजों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल भी जारी हैं. झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना का मार्केट गिफ्ट आइटमों से पटा हुआ है जहां स्कूल व कॉलेजों के स्टूडेंट्स खरीदारी कर रहे हैं…
यह भी पढ़ें : नमक के साथ आप खा रहे हैं प्लास्टिक, IIT बंबई के रिसर्च से हुआ खुलासा
शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाएं दर्शाने का मौका
गिफ्ट की खरीदारी कर रहे कई स्टूडेंट्स का कहना है कि टीचर्स डे पर हमारा यह फर्ज बनता है कि हम शिक्षकों को एक विषेश उपहार देकर सम्मानित करें. वैसे तो शिक्षक पूरे वर्ष वर्ष ही पढ़ाते हैं, लेकिन शिक्षक दिवस के दिन उन्हें पढ़ाई से थोड़ी फुरसत मिलती है. इस दिन छात्र मौज मस्ती तो करते ही हैं साथ ही शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाएं दर्शाने का भी उन्हें एक मौका मिलता है. शिक्षक दिवस, जिस दिन छात्र शिक्षकों के प्रति अपने उदगार व्यक्त करते हैं. उन्हें उपहार आदि देकर उनके प्रति अपना स्नेह और सम्मान जताते हैं. इस दिन विशेषकर कई विद्यालयों में बड़ी कक्षाओं के छात्र छात्राएं अपने से छोटों को शिक्षक बनकर पढ़ाते भी हैं.कल शिक्षक दिवस है, जिसके लिए राजधानी की अधिकांश गिफ्ट गैलरी में शिक्षकों से संबंधित उपहार मौजूद हैं. राजनगर स्थित गिफ्ट गैलरी की संचालक नेहा बताती हैं कि शिक्षक दिवस के मद्देनजर इस बार आकर्षक पैन सेट, डायरी, ग्रीटिंग कार्ड, मग, ग्लोब, पेन होल्डर, फोटो फ्रेम, सरस्वती मां की तस्वीर, पर्स, घड़ी और संदेश पट अधिक आये हैं. इसके साथ ही छात्र अपने शिक्षकों को फोटो फ्रेम की भी काफी मांग है.
यह भी पढ़ें : खुद से दूर रखें फोन, निकलने वाले रेडिएशन है खतरनाक
मिल रहे हैं कई तरह के गिफ्ट
टीचर्स डे पर शहर के कई गिफ्ट कॉर्नर व आर्चिज गैलरी में एक से बढ़ कर एक गिफ्ट है, जो खास तौर पर टीचर डे के लिए मंगवाया गया है. ऐसे गिफ्ट की खरीदारी पिछले कई दिनों से चल रही है. इस बारे में बताया गया कि इस समय टीचर डे स्पेशल कोटेशन, कॉफी मग, घड़ी, डायरी, पर्स, हैंगिंग कोटेशन, ग्रिटिंग कार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड जैसे कई तरह के गिफ्ट मौजूद हैं. वहीं कई लोग स्पेशल गिफ्ट ऑर्डर दे कर भी मंगवा रहे हैं. वहीं गिफ्ट विक्रेताओं ने बताया कि अभी के समय में कई स्कूल व कॉलेज के स्टूडेंट्स अपने पसंद के साथ-साथ बजट को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट की खरीदारी कर रहे हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की हो रही तैयारी
टीचर डे के मौके पर एक तरफ जहां गिफ्ट की खरीदारी हो रही है. वही दूसरी तरफ टीचर डे पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है. यहां कई स्कूल और कॉलेजों के अलावा कोचिंग संस्थानों में टीचर डे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जाता है, जिसमें स्टूडेंट्स द्वारा गाने या डांस की प्रस्तुति होती है. इसलिए कई स्टूडेंट्स ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बारे में एस के पुरी की रितिका कहती हैं कि मैं टीचर डे के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग ले रही हूं इसलिए फ्रेंड्स के साथ प्रैक्टिस कर रही हूं. यहां ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं, जो एकल या समूह प्रस्तुति देने की तैयारी कर रहे हैं.
टीचर्स की पसंद का रखें ख्याल
इन दिनों लगभग सभी गिफ्ट शॉप में तरह-तरह के गिफ्ट आइटम्स की शॉपिंग हो रही है. ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स टीचर के लिए टीचर की पसंद और जरूरत का ख्याल रखते हुए गिफ्ट खरीद रहे हैं. इस बारे में बोरिंग रोड की अर्पिता व शमा प्रवीण ने बताया कि हम लोग टीचर की पसंद और ना पसंद का ख्याल रख रहे हैं. क्योंकि कई बार स्टूडेंट्स अपने टीचर को कुछ ऐसे गिफ्ट दे देते हैं कि जिसका यूज वे नहीं कर पाते हैं. इसलिए मैं इन बातों को पूरा ख्याल रखती हूं , ताकि गिफ्ट टीचर को याद रहे और खुद में भी संतुष्टि मिले. वहीं राजापुर के राजीव और उत्पल ने बताया कि मैं अपने दोस्तों के साथ गिफ्ट खरीदने आया हूं. अपने टीचर को कुछ अच्छा सा गिफ्ट देना है.
इन चीजों की हो रही खरीदारी
हैंगिंग कोटेशन -100 से 300 रुपये
टीचर डे स्पेशल कॉफी मग -200 से 400 रुपये
फोटो फ्रेम -150 से 600 रुपये
बेस्ट टीचर अवार्ड -200 से 500 रुपये
ग्रिटिंग कार्ड -50 से 300 रुपये
पर्स -200 से 800 रुपये
टीचर स्लैम बुक -200 से 400 रुपये