आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि ज्यादा बच्चों को जन्म देनेवाली महिलाओं को हार्ट अटैक का खतरा अधिक रहता है. यूके के शोधकर्ताओं ने अपनी एक स्टडी में पाया कि वैसी महिलाएं जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं,
उन्हें भविष्य में हार्ट अटैक होने का खतरा 40 फीसदी बढ़ जाता है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में बताया कि पांच या इससे अधिक बच्चों वाली माताओं को हार्ट अटैक का खतरा सबसे अधिक रहता है, लेकिन हर बच्चे के साथ दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता जाता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, प्रेग्नेंसी और बच्चे का जन्म, इन दोनों की वजह से हृदय पर काफी दबाव पड़ता है, ऐसे में अगर परिवार बड़ा हो तो उन्हें पालने और ध्यान रखने की वजह से मां का स्ट्रेस भी बढ़ता है, जिस वजह से वह खुद पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पाती.