नयी दिल्ली : महिलाओं की सुरक्षा पर बढ़ रही चिंताओं के बीच गृह मंत्रालय ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए एक नया प्रभाग बनाया है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह प्रभाग संबंधित मंत्रालयों , विभागों और राज्य सरकारों के समन्वय से महिला सुरक्षा के सभी आयामों से निपटेगा.
नया प्रभाग महिलाओं , एसटी एवं एससी के खिलाफ अपराधों, बच्चों, बुजुर्गों के खिलाफ अपराध, तस्करी रोधी शाखा, जेल कानून और जेल सुधारों से संबंधित मामलों , निर्भया कोष के तहत सभी योजनाओं , क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) जैसे मामलों से निपटेगा.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पुण्य सलिल श्रीवास्तव संयुक्त सचिव के तौर पर इस प्रभाग का नेतृत्व करेंगी. बयान में कहा गया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध विशेषतौर से बलात्कार के मामलों से निपटने और समयबद्ध जांच के लिए यह प्रभाग मौजूदा प्रशासनिक, जांच संबंधी, अभियोजन और न्यायिक तंत्र की क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान लगाएगा. साथ ही पीड़ितों के पुनर्वास और समाज के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए उचित कदम उठाएगा.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए संबंधित मंत्रालयों और विभागों की भागीदारी से एक राष्ट्रीय मिशन बनाने पर भी विचार किया जा रहा है जो समयबद्ध तरीके से कदम उठाएंगे. इनमें विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने , फॉरेंसिक ढांचे को मजबूत करना और यौन आपराधियों का राष्ट्रीय पंजीकरण , अतिरिक्त सरकारी अभियोजक नियुक्त करना और पीड़ितों को उचित चिकित्सा एवं पुनर्वास सुविधा उपलब्ध कराना शामिल हैं.