23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस योग का रांचीवासी उठा रहे लाभ, कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होती है ठीक

प्राणिक हीलिंग से रहें शांत और स्वस्थ योग प्राण विद्या : राजधानीवासी उठा रहे हैं लाभ, रांची : आज की भागदौड़ की जिंदगी में मन की शांति जरूरी है़ मन शांत न रहने से घर-परिवार और हमारे स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है़ जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जिसका सामना हम नहीं कर […]

प्राणिक हीलिंग से रहें शांत और स्वस्थ
योग प्राण विद्या : राजधानीवासी उठा रहे हैं लाभ,
रांची : आज की भागदौड़ की जिंदगी में मन की शांति जरूरी है़ मन शांत न रहने से घर-परिवार और हमारे स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है़
जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जिसका सामना हम नहीं कर पाते़ और जिंदगी जैसे थम सी जाती है. प्राणिक हीलिंग जीने की कला सिखाता है़ लोग स्वस्थ रहने के लिए, खुश रहने के लिए कई तरह के व्यायाम और योग करते है़ं पर प्राणिक हीलिंग यानी योग प्राण विद्या से हमें स्वस्थ शरीर के साथ-साथ मन की शांति मिलती है. स्ट्रेस, क्रोध, घबराहट, चिंता दूर होती है. एकाग्रता बढ़ती है. अध्यात्म से आप जुड़ते हैं
.
यह विद्या जीवन के हर क्षेत्र के लिए जरूरी है़ विद्यार्थियों में एकाग्रता आती है. कार्यक्षमता और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है. महिलाओं के अकेलापन को दूर करता है, तो बुजुर्गों को बीमारियों से बचाता है़ इस विद्या को 15 साल की आयु के बाद ही सीखाजा सकता है.
अन्य योग से अलग है
योग प्राण विद्या में योगाभ्यास होता है़ मेडिटेशन होता है़ अपने सामने वाले या देश-दुनिया में कही भी रहनेवाले को उर्जा से ठीक किया जा सकता है़ पर इसमें योग के अलावा एश्वर्य ऊर्जा को लाते है़ं इससे न केवल स्वयं बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी स्वस्थ बना सकते है़ं आपसे दूर रह रहे व्यक्ति की हीलिंग की जा सकती है़ इसमें निगेटिव ऊर्जा खत्म होती है़ यह एनर्जी लेना और देना सिखाता है़
सीखते हैं ध्यान करना
इस विज्ञान में ध्यान करना सिखाया जाता है़ उसे विश्व शांति का ध्यान कहते है़ं इसमें हम न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने देश के लिए, देश के जवानों के लिए और पूरे विश्व की शांति के लिए ध्यान करते है़ं
यदि हम अपनी एनर्जी को चेंज कर लेते हैं, तो पूरा माहौल बदल सकते है़ं यह विज्ञान भगवान से जुड़ने की एनर्जी देता है़ ऊर्जा की दुनिया में हम एक-दूसरे से जुड़ कर एक-दूसरे के नजदीक रह सकते है़ं
ऐसे सीख सकते हैं
योग प्राण विद्या को वर्कशॉप के माध्यम से सीखा जाता है़ एक्सपर्ट के निर्देशन में रेगुलर प्रैक्टिस के जरिये सीखा जा सकता है़ योग प्राण विद्या दो लेवल पर आधारित होता है़ लेवल वन 16 घंटों का होता है़ पहले लेवल में आप हीलिंग सीखते है़ं दूसरे लेवल में आप उसके एक्सपर्ट बन जाते है़ं यह एक साइको थेरेपी है़ मानसिक तनाव के कारण जो हमारा शरीर खराब होता है, उसे हैंडल करना सिखाता है़
इन बीमारियों से मिलती है मुक्ति
प्राणिक हीलिंग से कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर, ड्रग एडिक्शन, पर्सनल इश्यू तक की समस्याएं दूर होती है़ं पान मसाला, गुटखा एवं ड्रग एडिक्टेड इस हीलिंग से निजात पा सकते है़ं
शारीरिक संबंधों को लेकर होनेवाली समस्याओं को भी यह हीलिंग दूर करता है़ डिप्रेशन, अकेलापन और घबराहट जैसी बीमारियों का एक बेहतर इलाज है़ हीलिंग से न सिर्फ ऐसी परिशानियां दूर होती हैं, बल्कि जीवन में खुशियां भी आती हैं.
एक्सपर्ट की राय
कोलकाता में प्राण योग की वर्कशॉप से हीलिंग को सीख पायी़ इससे काफी फायदा हुआ़ आज यह जीवन का हिस्सा बन चुका हूं. इसके बाद मैंने इसे औरों के बीच शेयर करने योजना बनायी. मेरे गुरु भी यही चाहते थे कि हर घर में योग प्राण विद्या की जानकारी दी जाये. वर्ष 2000 से योग प्राण विद्या को पढ़ना शुरू किया़ लोगों का इलाज करने लगी.
आज आइसीयू में भर्ती लोगों को भी हीलिंग से ठीक कर पा रही हूं. सबसे ज्यादा खुुशी हुई जब देखा की हाउस वाइव्स को इसका फायदा मिल रहा है़ मैं हीलिंग से बीना छुए किसी को ठीक कर सकती हू़ं 20 सालों से प्राणिक हीलिंग का गुर बांट रहीं हू़ं यह भारत का प्राचीन विज्ञान है.
दुर्गा बंका, प्राणिक हीलिंग इंस्ट्रक्टर
महिलाओं ने कहा
मेरे पेट में लगातार दर्द रहता था. हीलिंग के कारण ही पेट दर्द ठीक हो गया. हीलिंग सीख कर अब मैं अपने दर्द को ठीक कर सकती हू़ं इस विद्या से हम अाध्यात्मिक रूप से अपने जीवन जीने की शैली को बदल सकते है़ं अप्रैल में हीलिंग शुरू की और एकदम फिट हूं.
-मनू साहू
मुझे ज्वाइंट पेन की शिकायत थी. चल नहीं सकती थी. डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी. मैं दर्द के कारण रात भर सो नहीं पाती. आज हीलिंग के जरिये बिल्कुल ठीक हूं. ऑपरेशन की जरूरत ही नहीं पड़ी़ अब कहीं भी आ-जा सकती हूं. काफी आराम मिल रहा है़
-मंजू खेतान
मेरी रिश्तेदार डिप्रेशन में चली गयी थीं. मैंने रांची में रह कर ही अपने रिश्तेदार की हीलिंग की़ उनका डिप्रेशन ठीक हुआ. वह अब अपनी जिंदगी को इन्जॉय करने लगी है़ बहुत खुश रहती है़ं खुद को और दूसरों की परेशानियों को दूर कर रही हू़ं
-सोनिया रानी
प्राणिक हीलिंग काफी इफेक्टिव है़ पहले तो मैंने इसे सीखा़ दूसरों को इसके फायदे के बारे में बताया.
इसके बाद अपनी सहेली रेखा अग्रवाल के साथ हीलिंग वर्कशॉप की शुरुआत की. इसमें समाज सेविका नैना मोर ने सहयोग दिया़ लोगों के लिए फ्री हीलिंग क्लासेज शुरू की. महीने में दो बार हीलिंग एक्सपर्ट के माध्यम से लोगों को यह सेवा दी जा रही है. हीलिंग के जरिए देश में शांति फैलाने का प्रयास जारी है़ इससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है.
सीमा, हीलर ऑर्गनाइजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें