21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunglasses Benefits in Winter: सर्दियों में सन ग्लास लगाने के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, सुपर स्टाइलिश लुक के साथ बीमारियों से भी होगा बचाव

Sunglasses Benefits in Winter: गर्मी के मौसम की तुलना में लोग जाड़े में सन ग्लास लगाना पसंद नहीं करते लेकिन सर्दियों में सन ग्लास लगाने के कई सारे फायदे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

Sunglasses Benefits in Winter: गर्मियों की तुलना में लोग जाड़े के दिनों में सन ग्लास लगाना कम महत्वपूर्ण समझते हैं. जबकि आंखों की सुरक्षा के लिए दोनों ही मौसम में सन ग्लास लगाना लाभकारी होता है. जाड़े के सीजन में धूप का चश्मा सिर्फ स्टाइल का ही हिस्सा नहीं बल्कि आंखों की सेहत व सुरक्षा के लिए बहुत महत्वूर्ण है. जाड़े के दिनों में सन ग्लास लगाने के कई फायदे हैं जिसके बारे में जानना जरूरी है. आइए बताते हैं सर्दियों में सन ग्लास लगाने के फायदे के बारे में.

सूर्य की यूवी किरणों से सुरक्षा

सूरज की पराबैंगनी (यूवी) किरणें जाड़े के दिनों में भी आंखों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. बर्फ और ठंडी सतहों से रिफ्लेक्ट होने वाली सूर्य की ये किरणें अधिक प्रभावी होती है. अगर आप सर्दियों के मौसम में धूप का चश्मा पहनते हैं तो सूर्य का इन किरणों से आपके कॉर्निया और रेटिना सुरक्षित रहेंगे.

ठंडी हवाओं से सुरक्षा

जाड़े के मौसम में ठंडी हवाएं आंखों की नमी को कम कर देती हैं. इसकी वजह से ड्राई आई सिंड्रोम या आंखों में जलन की समस्या हो सकती है. इन सर्द हवाओं से आंखों को बचाने के लिए धूप का चश्मा कारगर साबित होता है.

झुर्रियों से बचाव

तेज घूप मे बार-बार आंखें मिचकाने से आंखों के चारों ओर झुर्रियां पड़ सकती हैं. सन ग्लास लगाकर इस समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है.

स्नो ब्लाइंडनेस से बचाव

ठंड के मौसम में बर्फ से रिफ्लेक्ट यूवी किरणें कॉर्निया को क्षतिग्रस्त कर सकती हैं. इसे स्नो ब्लाइंडनेस कहा जाता है और धूप का चश्मा इसे रोकने का प्रभावी तरीका है.

एलर्जी से बचाव

जाड़े के दिनों में प्रदूषण, ठंडी हवाओं और धूल की वजह से आंखों में एलर्जी और जलन की समस्या आ सकती है. इससे बचाव के लिए सनग्लास पहनना लाभकारी हो सकते है.

संक्रमण से बचाव

ठंड के सीजन में बैक्टीरिया और वायरस की वजह से आंखों में संक्रमण की संभावना अधिक रहती है. सन ग्लास लगाने से आंखों को इस संक्रमण से बचाया जा सकता है.  

फैशन के साथ आत्मविश्वास

सन ग्लास न सिर्फ आंखों की सुरक्षा करते हैं, बल्कि सर्दियों के मौसम में यह फैशन में चार चांद लगाते हैं. यह चश्मा स्टाइलिश लुक के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाता है.

इसे भी पढ़ें: Latest Winter Nail Paint: सर्दियों में हाथों को दें खूबसूरत लुक, नाखूनों को देखकर हर कोई करेगा तारीफ

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel