Year Ender 2025: इस साल इन फैशन का रहा बोलबाला, 2026 में इन ट्रेंडी आउटफिट्स का दिखेगा जबरदस्त असर

Year Ender 2025
Year Ender 2025 में इन फैशन ट्रेंड्स ने मचाया धमाल. यहां जानें 2026 में कौन से ट्रेंडी आउटफिट्स का होगा जबरदस्त असर और कैसे करें अपने स्टाइल को अपडेट.
Year Ender 2025: फैशन की दुनिया हर साल बदलती रहती है और साल 2025 ने कई नए ट्रेंड्स को जन्म दिया. इस साल पेस्टल कलर्स, ओवरसाइज ब्लेजर्स, चमकदार कपड़े और आरामदायक कैजुअल आउटफिट्स लोगों की पहली पसंद रहे. हर कोई स्टाइलिश दिखने के साथ आराम भी चाहता था, इसलिए ये ट्रेंड्स बहुत हिट रहे. अब ऐसे में सवाल यह है कि 2026 में कौन से नए स्टाइल्स छा जाएंगे और कौन से पुराने ट्रेंड्स अब भी फैशन में रहेंगे. अगर आप अगली साल फैशन में सबसे आगे रहना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें.
Year Ender 2025
पेस्टल कलर्स का बोलबाला

साल 2025 में पेस्टल कलर्स जैसे पिंक, लाइट ब्लू, मिंट और लैवेंडर बहुत फेमस रहे. ये रंग हर उम्र के लोगों को पसंद आए और कपड़ों में एक सॉफ्ट और एलीगेंट लुक देते हैं. पेस्टल शेड्स को टॉप्स, ड्रेस और एक्सेसरीज में इस्तेमाल किया गया. फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में भी पेस्टल कलर्स की डिमांड बढ़ेगी. यह रंग स्टाइलिश दिखने के साथ आपके लुक को फ्रेश और नया बनाता है.
ओवरसाइज ब्लेजर्स और जैकेट्स

ओवरसाइज ब्लेजर्स और जैकेट्स 2025 का सबसे हिट ट्रेंड रहे. यह ट्रेंड कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक्स में काम आता है. लोग इन्हें टॉप्स और टी शर्ट्स के साथ पहनकर स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखते थे. 2026 में भी यह स्टाइल हिट रहने वाला है क्योंकि यह किसी भी आउटफिट को एक नया अंदाज देता है.
चमकदार और मेटालिक कपड़े

पार्टी और फेस्टिव सीजन में चमकदार और मेटालिक कपड़े सबसे ज्यादा पसंद किए गए. सिल्वर, गोल्ड और मेटैलिक पर्पल शेड्स ने खासकर युवाओं का ध्यान खींचा. इन कपड़ों का इस्तेमाल ड्रेस, स्कर्ट और टॉप्स में किया गया. फैशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले साल भी ये ग्लैमरस कपड़े पार्टी और इवेंट्स में ट्रेंड में रहेंगे.
आरामदायक कैजुअल आउटफिट्स

लोग अब सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं बल्कि आराम के लिए भी कपड़े चुनते हैं. साल 2025 में लूज पैंट्स, स्वेटशर्ट्स, कैजुअल टी-शर्ट्स और आरामदायक ड्रेसेस काफी पॉपुलर रहे. यह ट्रेंड घर में रहकर काम करने और बाहर जाने दोनों के लिए परफेक्ट है. 2026 में भी लोग ऐसे आउटफिट्स को प्राथमिकता देंगे जो आराम और स्टाइल दोनों दें.
एसेसरीज और बूट्स का कॉम्बिनेशन

2025 में फैशन एक्सेसरीज जैसे बड़े इयररिंग्स, बेल्ट और बूट्स का कॉम्बिनेशन बहुत ट्रेंड में रहा. यह सिम्पल आउटफिट को भी स्टाइलिश और यूनिक बनाता है. 2026 में भी यह ट्रेंड हिट रहने वाला है, खासकर पार्टी और फेस्टिव सीजन में.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: मिनिमलिज्म और नेचुरल टेक्सचर रहे सबसे बड़े ट्रेंड, जानें इस साल के टॉप होम डेकोर आइडियाज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




