21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Year Ender 2025: मिनिमलिज्म और नेचुरल टेक्सचर रहे सबसे बड़े ट्रेंड, जानें इस साल के टॉप होम डेकोर आइडियाज

Year Ender 2025 में मिनिमलिज्म और नेचुरल टेक्सचर बने सबसे बड़े ट्रेंड. जानें 2025 के टॉप होम डेकोर आइडियाज और अपने घर को स्टाइलिश बनाएं.

Year Ender 2025: साल 2025 अपने खत्म होने को है, और इस साल घर सजाने के अंदाज में काफी कुछ बदलाव हुआ है. जी हां, मिनिमलिज्म से लेकर नेचुरल टेक्सचर ने सबका ध्यान खींचा है. लोग अब ऐसे होम डेकोर आइडियाज पसंद कर रहे हैं जो साफ, स्टाइलिश और नेचुरल फील दें. चाहे लिविंग रूम हो, बेडरूम या किचन, हर जगह ट्रेंड्स ने नया अंदाज पेश किया है. अगर आप भी अपने घर को 2025 के ट्रेंड के अनुसार सजाना चाहते हैं, तो जानिए इस साल के टॉप होम डेकोर आइडियाज, जो आपके स्पेस को नई पहचान देंगे.

Year Ender 2025

मिनिमलिज्म (Minimalism)

मिनिमलिज्म इस साल सबसे बड़ा ट्रेंड रहा. लोग अब कम सामान और साफ-सुथरी डिजाइन को पसंद कर रहे हैं. सरल और उपयोगी फर्नीचर घर को बड़ा और खुला दिखाता है. साथ ही, मिनिमल डेकोर घर में मानसिक शांति भी लाता है.

नेचुरल टेक्सचर (Natural Textures)

लकड़ी, पत्थर, बांस और रतन जैसी चीजें घर में गर्माहट और प्राकृतिक फील लाती हैं. लोग अब फर्नीचर और डेकोर में प्राकृतिक मैटेरियल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. वुडन फर्नीचर के साथ कोटन या लिनन का कॉम्बिनेशन घर को आरामदायक और स्टाइलिश बनाता है. नेचुरल टेक्सचर से घर में एक सुंदर और नेचुरल लुक आता है.

सस्टेनेबल डेकोर (Sustainable Decor)

Sustainable Eco Friendly Home Decor
Sustainable eco-friendly home decor

सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली डेकोर अब ज्यादा पसंद किया जा रहा है. रीसायकल्ड और अपसायकल्ड आइटम्स घर सजाने में ट्रेंड में हैं. पौधे और ग्रीन एरिया घर को ताजगी और सुंदरता देते हैं. टिकाऊ डेकोर का इस्तेमाल न सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि घर में यूनिक लुक भी लाता है.

स्मॉल स्पेस स्मार्टनेस (Small Space Solutions)

छोटे घरों में स्मार्ट और मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर का इस्तेमाल बढ़ गया है. फोल्डेबल टेबल और स्टोरेज-बेड से जगह का सही उपयोग होता है. मॉड्यूलर शेल्विंग छोटे स्पेस को भी व्यवस्थित और स्टाइलिश बनाती है. इस ट्रेंड से छोटे घर भी आरामदायक और खूबसूरत बन जाते हैं.

न्यूट्रल कलर पैलेट (Neutral Color Palettes)

न्यूट्रल और अर्थी टोन जैसे बेज, ब्राउन और ऑफ-व्हाइट साल 2025 में काफी पॉपुलर रहे. ये रंग घर को शांत और एलीगेंट फील देते हैं. न्यूट्रल बैकग्राउंड पर रंगीन डेकोर आइटम्स घर को आकर्षक बनाते हैं. इस रंग पैलेट से घर बड़ा, साफ और स्टाइलिश दिखता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel