20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wrist Astrology: कलाई के आकार से जानें कैसा है व्यक्ति का नेचर, आइए बताते हैं आपको राज की ये बातें

Wrist Astrology: आंखों के रंग से लेकर, नाक की बनावट तक आपके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बतलाता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने कलाई के आकार से कैसे जान सकते हैं कि व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा है.

Wrist Astrology, Wrist Astrology, know nature through size and shape of your wrist: क्या आपको पता है कि इंसान के शरीर की बनावट भी कई राजों को बताती है.जिसका सीधा संबंध आपके व्यक्तित्व से होता है. आंखों के रंग से लेकर, नाक की बनावट तक आपके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बतलाता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने कलाई के आकार से कैसे जान सकते हैं कि व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा है.

पतली कलाई के व्यक्ति में हैं यह विशेषता

समुद्र शास्त्र यह मानता है कि जिन लोगों की कलाई पतली होती है वह लोग बहुत भावुक होते हैं.इनकी भावुकता ही इनके व्यक्तित्व की विशेषता है.ऐसे लोग बहुत जल्द दूसरों के साथ अपनापन महसूस करने लगते हैं.कई बार इन लोगों को अपनी इस आदत की वजह से धोखा भी खाना पड़ता है.

मोटी कलाई वाले लोग

कुछ लोगों की मोटी कलाई होती है तो ये लोग बहुत खुले दिल के यानी खुशमिजाज तरह के होते हैं.हर बैठते हैं इस तरह के लोग वहां का माहौल अपने आप ही खुशनुमा हो जाता है.ऐसे लोगों में लोगों को हंसाने का हुनर होता है.सबसे बड़ी बात तो ये कि ये लोग ज्यादा गुस्सा नहीं होते है.इन लोगों में जिंदगी को अपनी तरह से जीने की इच्छा रहती है.साथ ही ये लोग ज्यादा टेंशन नहीं लेते हैं.हर काम खुशी से करते हैं.

चौड़ी कलाई वाले लोग

जिन लोगों की कलाई चोड़ी होती है उन्हें अपने पिता, चाचा, ताऊ, दादा और दादी मां के अन्य रिश्तेदारों से बहुत अधिक प्रेम मिलता है.ऐसे लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं.इनमें बहुत अधिक स्वाभिमान होता है.इसलिए खासियत है कि यह चीजों को समझने की कोशिश करते हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel