11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Mosquito Day 2022: आज है विश्व मच्छर दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

World Mosquito Day 2022: 20 अगस्त 1897 को ही ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी, जो मलेरिया का कारण है. यही वजह है कि इस दिन को विश्व मच्छर दिवस के रूप में याद किया जाता है.

World Mosquito Day 2022: हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मच्छर से होनेवाली बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. मच्छर जानलेवा बीमारियों जैसे डेंगू, जीका वायरस, चिकनगुनिया और मलेरिया फैलाने के जिम्मेदार हैं. दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों पर किए गए एक सर्वे के मुताबिक, मच्छरों ने अप्रत्याशित रूप से लिस्ट में सबसे ऊपर जगह पाया.

20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस क्यों मनाया जाता है?

दरअसल, 20 अगस्त 1897 को ही ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी, जो मलेरिया का कारण है. यही वजह है कि इस दिन को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day 2022) के रूप में याद किया जाता है. एनाफिलीज वही मच्छर है जो मलेरिया को फैलाकर लोगों की जान लेते हैं. जैसा कि हम जानते हैं एनाफिलीज मच्छर से मलेरिया नहीं होता है बल्कि यह परजीवी का काम करते हैं. इस मच्छर की खोज होने के बाद ही मलेरिया से निपटने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा और अधिक सार्थक प्रयास किए गए. हालांकि, दुनिया में मलेरिया का उपचार मच्छर की खोज से पहले भी था. इससे पहले ही वैज्ञानिकों ने कुनैन (Quinine) दवा की खोज कर दी थी लेकिन इसकी उपलब्धता का अभाव था जिसके कारण हर साल हजारों लोगों की जान जा रही थी.

World Mosquito Day 2022: कैसे करें रोकथाम

इस बीमारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने आप को मच्छरों के काटने/मच्छरों से बचाएं. मच्छरों की आबादी का जल्द पता लगाएं. पोखर, कंटेनर, और कुछ भी जो पानी को जमा रखता है उसे मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए नियमित रूप से कवर या साफ किया जाना चाहिए. बारिश के पानी को इकट्ठा करने वाले खुले स्थानों में फेंकी गई वस्तुओं को हटाया जाना चाहिए. बंद नाले और अपर्याप्त जल निकासी वाली सपाट छतों की नियमित आधार पर जांच और सफाई की जानी चाहिए.

मच्छर से जुड़े कुछ खास तथ्य

  • आपको बता दें कि एनोफिलीज एनोफिलीज मच्छरों की लगभग 40 प्रजातियां है.

  • यही वो मच्छर होते है जो इंसान में मलेरिया बीमारी पैदा करते है.

  • यह मच्छर ज्यादातर सुबह के समय ही काटते है.

  • एडीज एजिप्टी इस प्रजाति का मच्छर एक वर्ष से अधिक समय तक बिना पानी पिए जीवित रह सकता है.

  • अगर मछर से खुदको काटने से बचना है तो मच्छरदानी एक बेहतर है.

  • दरसल हमें जो मच्छर कटे है वह मादा होती है, क्योंकि मादा मच्छर को अंडे के उत्पादन के लिए रक्त की जरूरत होती है.

  • इसके विपरीत नर मच्छर फूल अमृत या चीनी स्त्रोंतो पर जिंदा रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें