19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Furniture Cleaning Tips: लकड़ी के फर्नीचर को बनाए रखें हमेशा नया और चमकदार, इन क्लीनिंग टिप्स का करें इस्तेमाल

Furniture Cleaning Tips: हर कोई चाहता है एक साफ और खूबसूरत घर. घर को डेकोरेट करने के लिए लोग लकड़ी के फर्नीचर का इस्तेमाल करते हैं. इन फर्नीचर की साफ-सफाई के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं.

Furniture Cleaning Tips: घर की खूबसूरती बढ़ाने में फर्नीचर एक अहम भूमिका निभाते हैं. घर को डेकोरेट करने के लिए लोग तरह-तरह के फर्नीचर खरीदते हैं. लकड़ी के फर्नीचर, प्लास्टिक के फर्नीचर, फैब्रिक का सोफा या फिर मेटल फर्नीचर से आप अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं. लकड़ी के फर्नीचर घर के लुक को खास बनाते हैं. लेकिन, इनकी देखभाल करनी पड़ती है. लकड़ी के फर्नीचर लंबे टाइम तक चले इसके लिए सही देखभाल जरूरी है. डेली इस्तेमाल करते हुए इन फर्नीचर पर दाग धब्बे और गंदगी जम जाती है. अगर आप भी चाहते हैं कि फर्नीचर नए जैसे रहे इसके लिए आप इन आसान टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लकड़ी के फर्नीचर की देखभाल कैसे करें?

लकड़ी के फर्नीचर के रेगुलर देखभाल करने से यह साफ सुथरा और नया नजर आएगा. इसके लिए आप हफ्ते दस दिन में फर्नीचर को साफ करें. इसके लिए आप कपड़े का इस्तेमाल कर धूल को हटाएं. आप कोने की भी सफाई करें. अक्सर साफ करने में टेबल में ड्रावर, अंदर के कोने छूट जाते हैं. इसलिए आप इसकी सफाई भी अच्छे से करें. 

कैसे करें साफ?

आप लकड़ी के फर्नीचर से दाग और जमी मैल को साफ करने के लिए आप पानी और डिटर्जेंट का घोल बना लें. इसमें आप सूती कपड़े को डालें और कपड़े से पानी को अच्छे से निचोड़ लें. अब आप इस कपड़े से फर्नीचर को पोंछ लें. पोंछने के बाद आप साफ सूखे कपड़े से पोंछ लें.

फर्नीचर की चमक कैसे बढ़ाएं?

फर्नीचर की चमक बढ़ाने के लिए आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें. आप नारियल के तेल को फर्नीचर पर स्प्रे करें और एक साफ कपड़े से इसे हल्के हाथों से साफ कर लें. 

लंबे वक्त तक फर्नीचर को नया कैसे रखें?

लकड़ी के फर्नीचर का अगर सही से केयर नहीं किया जाए तो ये जल्दी पुराने नजर आते हैं. आप इसे साल दो साल में इसे पेंट करवाएं. आप बीच बीच में इसकी पॉलिश करवाते रहें. कई बार नमी से फर्नीचर खराब हो जाते हैं. इसके लिए आप इसे पानी से दूर रखें. 

यह भी पढ़ें- White Socks Cleaning Tips: अब व्हाइट सॉक्स रहेंगे क्लीन और फ्रेश, आजमाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स

यह भी पढ़ें- How To Clean Plastic Chair: प्लास्टिक चेयर पर जमे दाग को हटाएं, अपनाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel