ePaper

How To Clean Plastic Chair: प्लास्टिक चेयर पर जमे दाग को हटाएं, अपनाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स

8 Oct, 2025 10:26 am
विज्ञापन
plastic chair tips

plastic chair tips ( AI Image)

How To Clean Plastic Chair: प्लास्टिक की चेयर का इस्तेमाल घरों में बहुत आम है. इस्तेमाल करते हुए इनमें दाग-धब्बे लग जाते हैं और ये गंदे नजर आते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं प्लास्टिक चेयर को साफ करने के कुछ टिप्स.

विज्ञापन

How To Clean Plastic Chair: घर के बगीचे, बालकनी या लिविंग रूम में अक्सर लोग प्लास्टिक की चेयर का इस्तेमाल करते हैं. चेयर का लगातार इस्तेमाल, धूल, दाग और धूप के कारण ये गंदे हो जाते हैं. गंदे चेयर आपके घर के लुक को बिगाड़ देते हैं और मेहमानों के सामने आपका इम्प्रेशन खराब हो जाता है. आप भी अगर चेयर को साफ करना चाहते हैं तो आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं. 

प्लास्टिक चेयर की केयर कैसे करें?

प्लास्टिक चेयर को नया और साफ रखने के लिए आप बीच-बीच में इसकी सफाई करते रहें. अगर आप धूप में कुर्सी को ज्यादा रखते हैं तो इससे चेयर जल्दी खराब हो जाते हैं. आप ज्यादा धूप में रखने से बचें. आप 15 दिन में चेयर की सफाई करें.

डिटर्जेंट से कैसे करें साफ?

आप डिटर्जेंट और गर्म पानी की मदद से प्लास्टिक की कुर्सी को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप पानी को हल्का गर्म कर लें. इसके बाद आप इसमें डिटर्जेंट को डालकर घोल को तैयार कर लें. इस घोल को आप ब्रश की मदद से कुर्सी पर लगाएं. इसे कुछ देर तक छोड़ दें. इसके बाद आप इसे रगड़ कर साफ कर लें. फिर पानी से धो लें.

नींबू का कैसे करें इस्तेमाल?

नींबू घर पर आसानी से मिल जाता है. नींबू से आप दाग को हटा सकते हैं. चेयर पर अगर दाग लग गया है जो आसानी से निकल नहीं पा रहा है तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप नींबू के रस में नमक मिक्स करें. इसे आप दाग वाले जगहों पर लगा दें. इसे आप कम से कम 15 मिनट तक के लिए रहने दें. इसके बाद इसे हल्के हाथों से स्क्रब की मदद से रगड़ लें और साफ कर लें. 

कौन सी बातों का रखें ध्यान?

आप चेयर को साफ कर रहे हैं तो आप हार्ड ब्रश का यूज नहीं करें. इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रश, कपड़े या सॉफ्ट स्क्रब का इस्तेमाल करें. हार्ड ब्रश का इस्तेमाल करने से चेयर पर खरोंच लग जाएंगे जिससे ये और गंदे नजर आएंगे. अक्सर लोग चेयर को ऊपर-नीचे साफ कर लेते हैं लेकिन, कोने की सफाई करना छूट जाता है. आप कोने की भी सफाई अच्छे से करें. चेयर को साफ करने के बाद इसे अच्छे से ड्राई कर लें.

यह भी पढ़ें- Diwali Cleaning Tips: दिवाली से पहले घर को चमकाएं, सफाई को आसान बनाएं इन टिप्स की मदद से

यह भी पढ़ें- White Socks Cleaning Tips: अब व्हाइट सॉक्स रहेंगे क्लीन और फ्रेश, आजमाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Sweta Vaidya

लेखक के बारे में

By Sweta Vaidya

लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें