Women’s Day 2025: हर साल 8 मार्च को विमेंस डे मनाया जाता है. इस दिन को महिला सशक्तिकरण, सम्मान और महिलाओं के योगदान से जोड़कर देखा जाता है. हम सभी के जीवन में महिलाओं का योगदान रहा है. आप भी अपने लाइफ में जुड़ी महिलाओं को इस दिन पर सरप्राइज कर सकते हैं. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप ये दिल को छू लेने वाली शायरी और कोट्स भेज सकते हैं.
Women’s Day 2025 Shayari
- उसका दामन है बड़ा
दिया उसने अपना प्यार सारा,
कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी
बनकर एक आदर्श उसने किया जग में उजियारा
- मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो,
तो कभी पत्नी है वो,जीवन के हर सुख-दुख में शामिल है वो,
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो, नमन है उन सब नारियों को,
जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं वो
- मां के साथ ममता मिलती, बहन से मिलता हमेशा दुलार,
नारी शक्ति को पूजनीय समझो, ये लगाती जीवन की नैया पार,
नारी के बिना पुरुष अधूरा है, नारी से ही घर पूरा है.
- पापा की वो लाडली, मां की वो दुलारी
दिल से है नादान, पर करती है सब पर जान कुर्बान,
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान.

- हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हजारो दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए, पर एक स्त्री अकेली ही काफी है
घर को स्वर्ग बनाने के लिए.
महिला दिवस से जुड़ी खबर यहां पढ़ें
- वह जन्म देती है, वह मौत से बचाती है,
वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है.
- कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है
लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है.
- हर वक्त मुस्कुराती है, हर मुश्किल को पार कर जाती है
अपने से पहले दूसरों की जिंदगी खुशहाल बनाती है
वो तो नारी है, नारी ही तो घर बनाती है.

Women’s Day 2025 Quotes
- “नारी केवल शक्ति ही नहीं, स्नेह और सहनशीलता की मूर्ति भी है.”
- “जब एक महिला आगे बढ़ती है, तो परिवार, समाज और देश प्रगति करता है.”
- “नारी ही संसार की जननी है, उसके बिना सृष्टि अधूरी है.”
- “सशक्त नारी ही सशक्त समाज की पहचान है.”

- “नारी स्वतंत्रता का मतलब उसकी शक्ति को पहचानना और सम्मान देना है.”
- “हर नारी को खुद पर विश्वास होना चाहिए, तभी वह कुछ बड़ा कर सकती है.”
- “एक महिला केवल घर नहीं संभालती, वह पूरी दुनिया बदल सकती है.”
- “सशक्त महिला वह है जो खुद के फैसले लेने में सक्षम हो.”
यह भी पढ़ें: Women’s day 2025 Speech: तालियों से गूंज उठेगा माहौल, महिला दिवस पर दें ऐसे जबरदस्त भाषण

- “हर महिला की सफलता समाज के लिए प्रेरणा बनती है.”
- “नारी कोमल है, लेकिन उसकी शक्ति अटूट है.”
- “नारी ही शक्ति है, नारी ही सृजन है, नारी के बिना ये जग अधूरा है.”
- “जो सपने देखती है, वही इतिहास रचती है – सलाम है उन सभी महिलाओं को!”

International Women’s Day Wishes 2025
- नारी शक्ति को नमन! आपके साहस और प्रेम को सलाम.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- हर नारी की मुस्कान में बसती है एक नई सुबह.
महिला दिवस की शुभकामनाएं.
- जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है.
महिला दिवस मुबारक हो!
- आपकी शक्ति, धैर्य और स्नेह दुनिया को सुंदर बनाते हैं.
महिला दिवस की बधाई!

- नारी ही शक्ति है, नारी ही सृजन है.
आपको महिला दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.
- आपके बिना ये दुनिया अधूरी है, आप ही तो हर घर की रोशनी हैं.
महिला दिवस मुबारक हो!
- नारी अपने आप में एक शक्ति है, जो हर मुश्किल को पार कर सकती है.
महिला दिवस की बधाई!
यह भी पढ़ें: Stylish Black Saree for Bold Look: Women’s Day पर दिखना चाहती हैं बोल्ड चुनें ये स्टाइलिश ब्लैक साड़ी
- हर नारी को सम्मान मिले, हर नारी का मान बढ़े.
महिला दिवस की शुभकामनाएं!

- एक शिक्षित नारी, पूरे परिवार का भविष्य उज्जवल बनाती है.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
- आपकी मुस्कान हमारी दुनिया को रोशन करती है.
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
- नारी का सशक्तिकरण, समाज का सशक्तिकरण है.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025 Theme: महिला सशक्तिकरण के लिए एक और कदम, जानें इस साल की थीम के बारे में
- हर नारी को अपने सपने पूरे करने का हक है.
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
- आपके बिना ये संसार अधूरा है.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
- आपका आत्मविश्वास दुनिया को प्रेरणा देता है.
महिला दिवस मुबारक हो!

Celebrity Quotes on Women
- “प्रश्न करने की शक्ति ही मानव प्रगति की नींव है.”- इंदिरा गांधी.
- “अपने साथ सच्चे रहो. साहसी बनो, निःस्वार्थ बनो, प्यारे बनो. अपने सबसे अच्छे संस्करण में खुद को ढालो.”- प्रियंका चोपड़ा
- “आत्मविश्वास इस बारे में नहीं है कि आप कितना शोर मचाते हैं, यह इस बारे में है कि आप कौन हैं, इसमें आपको पूरा यकीन हो.”- आलिया भट्ट.
- “यह ठीक है कि आप संवेदनशील महसूस करें। यह ठीक है कि कभी-कभी संदेह हो। लेकिन कभी भी खुद पर विश्वास करना बंद मत करें.”- दीपिका पादुकोण

- “एक मजबूत महिला वह होती है जो दूसरों द्वारा फेंके गए ईंटों से एक मजबूत नींव बना सकती है.”- करीना कपूर खान
- “मैंने कभी खुद को किसी और के दृष्टिकोण से नहीं देखा. मैं अपने खुद के नियम बनाती हूं.”- विद्या बालन
- “ध्यान उस पर होना चाहिए जो आपके सामने है—उसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए. यह कल के बीज बोता है.”-किरण बेदी

यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025: महिला दिवस पर अपने पार्टनर के लिए करें कुछ खास, इन तरीकों से दें सरप्राइज