Women’s day 2025 Speech: हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य है, महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान की भावना उत्पन्न करना और उन्हें सबके समान अधिकार दिलाना. महिला दिवस को दुनियाभर में धूमधाम और बहुत चहल-पहल से मनाया जाता है. साथ ही बहुत से संस्थानों जैसे दफ्तर, कॉलेज, स्कूल आदि जगहों पर इस दिन क्विज कंपटीशन, भाषण, लेखन, स्पीच प्रतियोगिताएं और अन्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन हम महिलाओं की सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक-आर्थिक उपलब्धियों को याद करते है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में महिला दिवस के अवसर पर स्पीच और भाषण देने जबरदस्त फॉर्मेट बताएंगे.
इस तरह करें अपने स्पीच की शुरुआत
- आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, अतिथिगण, मेरे प्यारे सहपाठियों आप सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं.
- सुप्रभात/नमस्कार! आज के इस विशेष अवसर पर, मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता/करती हूं. हर साल, 8 मार्च को पूरी दुनिया में महिला दिवस मनाया जाता है, जो उनके संघर्षों और उपलब्धियों को याद करने का दिन है.
- इस साल के महिला दिवस 2025 की थीम ‘Accelerate Action’ हमें यह याद दिलाती है कि महिलाओं की प्रगति को और तेज करने का समय आ गया है. हम सबको मिलकर महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए कदम बढ़ाने होंगे.
यह भी पढ़ें: Women’s Day Outfit Ideas: Women’s Day को मनाएं खुले अंदाज में, ये कैजुअल आउटफिट करेंगे मैच
यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025 Gifts Ideas: महिला दिवस पर अपनी पार्टनर को करें सरप्राइज, दें दिल छूने वाले ये खास तोहफे
Women’s day 2025 Speech 1
नमस्कार एवं शुभ प्रभात,आज का दिन महिलाओं की शक्ति, संघर्ष और सफलता को समर्पित है. 2025 की महिला दिवस थीम “Accelerate Action” हमें यह संदेश देती है कि अब समय आ गया है कि हम लैंगिक समानता की दिशा में तेजी से कार्य करें. अपने देखा होगा, महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है फिर चाहे वह विज्ञान हो, खेल हो या टेक्नॉलजी. लेकिन फिर भी समाज में अब भी कई चुनौतियां महिलाओं को लेकर बनी हुई हैं. इसलिए हमें मिलकर महिलाओं को समान अवसर, सम्मान और सुरक्षा देने का प्रयास करना चाहिए. तो आइए, इस महिला दिवस पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेंगे और हम एक समानता भरा समाज बनाएंगे.
धन्यवाद!
Women’s day 2025 Speech 2
नमस्कार एवं शुभ प्रभात,
आज हम सब यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, जो कि महिलाओं की उपलब्धियों और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित दिन है. आज की महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि उन्हें अभी भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस वर्ष महिला दिवस 2025 की थीम “Accelerate Action” जिसका मतलब तेजी से कार्य करना हैं, यह हमें प्रेरणा देती है कि महिलाओं की समानता और स्वतंत्रता के लिए हमें और अधिक तेज़ी से कार्य करना होगा. एक सशक्त महिला ही अपने परिवार और सशक्त समाज का निर्माण करती है. इसलिए, आइए, इस महिला दिवस यह प्रण लें कि हम महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता के अधिक अवसर प्रदान करेंगे और उनके साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे.
धन्यवाद!
Women’s day 2025 Speech 3
सुप्रभात आप सभी को!
आज 8 मार्च का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि यह एक आंदोलन है, एक सोच है, एक समर्पण है उन महिलाओं के लिए जिन्होंने समाज को नई दिशा दी है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तीकरण की बात करें तो महिलाओं को अपने हक के लिए पहले खुद से लड़ना होगा, ताकि वह दुनिया से लड़ने में मजबूत हो सके. इस साल की थीम “Accelerate Action” हमें याद दिलाती है कि अगर हम अभी कदम नहीं उठाएंगे, तो समानता की यह दौड़ और लंबी हो जाएगी. महिला सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. जब हम बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देंगे, जब हम महिलाओं को निर्णय लेने का हक देंगे, तभी असली समानता आएगी.
आज, हम सभी यह प्रण लें कि हम महिलाओं का समर्थन करेंगे, उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे.
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025: महिला दिवस पर अपने पार्टनर के लिए करें कुछ खास, इन तरीकों से दें सरप्राइज
यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025 Theme: महिला सशक्तिकरण के लिए एक और कदम, जानें इस साल की थीम के बारे में