ePaper

Winter Special Gajar Matar Soup: सर्दियों की सेहत का राज, चखिए ये क्रीमी और स्वाद से भरपूर गाजर–मटर का हेल्दी सूप

9 Dec, 2025 5:30 am
विज्ञापन
gajar mtr soup (AI Generated)

gajar mtr soup for winter

Winter Special Gajar Matar Soup: गाजर-मटर का सूप ऐसा ही एक पौष्टिक और स्वादिष्ट विकल्प है, जिसे बनाना आसान है और बच्चे से लेकर बड़े सभी इसे पसंद करते हैं. गाजर में मौजूद विटामिन A आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जबकि मटर में भरपूर प्रोटीन और फाइबर मिलता है.

विज्ञापन

Winter Special Gajar Matar Soup: सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म सूप शरीर को न सिर्फ गर्माहट देता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. गाजर-मटर का सूप ऐसा ही एक पौष्टिक और स्वादिष्ट विकल्प है, जिसे बनाना आसान है और बच्चे से लेकर बड़े सभी इसे पसंद करते हैं. गाजर में मौजूद विटामिन A आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जबकि मटर में भरपूर प्रोटीन और फाइबर मिलता है. दोनों का मेल सूप के स्वाद और पोषण को दोगुना कर देता है. हल्के मसालों के साथ तैयार यह सूप हल्का, क्रीमी और पेट के लिए भी बहुत सौम्य होता है. अगर आप जल्दी बनने वाला हेल्दी ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो गाजर-मटर का सूप एक परफेक्ट चॉइस है.

सूप बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?

गाजर-मटर का सूप बनाने के लिए आपको चाहिए:

  • 1 कप कटी हुई गाजर
  • ½ कप हरी मटर
  • 1 छोटा चम्मच मक्खन/घी
  • 1 छोटा कटे प्याज़ (वैकल्पिक)
  • 1 चुटकी काली मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच नमक
  • 2 कप पानी या वेजिटेबल स्टॉक
  • थोड़ा सा नींबू रस (वैकल्पिक)

गाजर मटर का सूप कैसे तैयार किया जाता है?

  • एक पैन में मक्खन गरम करें.
  • प्याज़ डालकर हल्का सा भूनें.
  • गाजर और मटर डालकर 2–3 मिनट पकाएं.
  • पानी या स्टॉक डालकर ढककर 10–12 मिनट उबालें.
  • ठंडा होने पर इसे मिक्सर में पीस लें.
  • फिर से पैन में डालकर 2 मिनट और उबालें.
  • नमक, काली मिर्च और नींबू मिलाकर सर्व करें.

क्या इस सूप में क्रीम भी डाल सकते हैं?

हां, आप चाहें तो सर्व करने से पहले 1 बड़ा चम्मच ताज़ी क्रीम डाल सकते हैं. इससे सूप और क्रीमी व रिच बनता है.

गाजर और मटर के सूप को हेल्दी क्यों माना जाता है?

  • गाजर विटामिन A और एंटीऑक्सिडेंट का बेहतरीन स्त्रोत है.
  • मटर में प्रोटीन और फाइबर भरपूर होता है.
  • यह कम कैलोरी और आसानी से पचने वाला सूप है.
  • वजन घटाने वालों के लिए भी उपयुक्त है.

क्या इस सूप में सब्जियां ऐड कि जा सकती हैं?

बिल्कुल! आप इसमें आलू, बीन्स, टमाटर या शिमला मिर्च भी मिला सकते हैं. स्वाद और पोषण दोनों बढ़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Special Sattu Laddu: घर पर बनाएं विंटर स्पेशल सत्तू का लड्डू, स्वाद ऐसा कि बार-बार बनाने का दिल करेगा

यह भी पढ़ें: Winter Special Matar Dal Recipe: रोटी हो या चावल, सर्दियों में बनाएं विंटर स्पेशल मटर दाल, खाने वाले भी पूछेंगे इसकी सीक्रेट रेसिपी

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें