16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में एक्स्ट्रा ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के आसान और असरदार तरीके

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में ड्राई और रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के आसान और असरदार उपाय जानें. ठंडी हवा और कम नमी में भी स्किन को सॉफ्ट, ग्लोइंग और हेल्दी रखने के बेस्ट टिप्स पढ़ें.

Winter Skin Care Tips: सर्दी का मौसम आते ही ड्राई स्किन वालों की परेशानियां बढ़ जाती हैं. ठंडी हवा और कम नमी की वजह से स्किन जल्दी रूखी और खुरदरी हो जाती है. इसके साथ ही चेहरा डल और मुरझाया हुआ भी दिखने लगता है. कई बार रूखी त्वचा की वजह से उम्र से पहले ही झुर्रियां या लाइनें भी दिखाई देने लगती हैं. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस सर्दी हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान और बेहद असरदार तरीके, जिससे इस मौसम में भी आपकी स्किन सॉफ्ट और खिली खिली रहेगी.

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में एक्स्ट्रा ड्राई स्किन ठीक करने के आसान घरेलू उपाय

मॉइस्चराइजर को बनाएं अपना बेस्ट फ्रेंड

सर्दियों में त्वचा का सबसे बड़ा दुश्मन ड्राईनेस है. इसलिए डे और नाइट दोनों टाइम मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है.

टिप्स: दिन में हल्का मॉइस्चराइजर और रात में रिच नाइट क्रीम इस्तेमाल करें.
ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जिनमें हायल्यूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन या शिया बटर हों.
अगर त्वचा बहुत रूखी है, तो मॉइस्चराइजर लगाने से पहले हल्का फेस ऑयल (जैसे जोजोबा या अरगन ऑयल) लगाएं.

ये भी पढ़ें: Winter Skincare: ठंड में स्किन को बचाएं ड्राईनेस से, अपनाएं ये मॉइस्चर लॉकिंग टिप्स जो हर किसी को काम आएंगे

हाइड्रेशन का ध्यान रखें

सर्दियों में बाहर की ठंडी हवा और अंदर की हीटर हवा से स्किन डीहाइड्रेट हो जाती है. इसलिए पानी पीना और हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है.

टिप्स: दिन में कम से कम 8-10 ग्लास पानी पिएं.
हर्बल टी, नारियल पानी और सूप जैसी हाइड्रेटिंग चीजें भी लें.
अगर त्वचा बेहद ड्राई है, तो ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: Winter Skin Hydration Tips: ठंड में रखें स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग, अपनाएं ये आसान मॉइस्चराइजिंग टिप्स

सही क्लीनिंग करे

Face Cleansing For Dry Skin
Face cleansing for dry skin

सर्दियों में भी स्किन को क्लीन रखना जरूरी है, लेकिन हार्श साबुन या फेस वॉश से बचें.

टिप्स: जेंटल क्रीम या जेल बेस्ड क्लेंजर का इस्तेमाल करें.
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए हफ्ते में 1-2 बार ही हल्का स्क्रब करें.
गरम पानी का इस्तेमाल कम करें, क्योंकि यह स्किन की नेचुरल ऑयल्स को कम कर देता है.

घरेलू उपाय

ऑलिव ऑयल और शहद मास्क: 1 चम्मच शहद + 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर 10-15 मिनट लगाएं. इससे स्किन नरम और हाइड्रेटेड होगी.

एवोकाडो फेस मास्क: पका हुआ एवोकाडो मैश करके चेहरे पर लगाएं. इसमें मौजूद विटामिन ई और हेल्दी फैट्स त्वचा को पोषण देंगे.

दूध या दही का पैक: दही या दूध में हल्का शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं. यह स्किन को सोफ्ट और ग्लोइंग बनाता है.

सनस्क्रीन को भूलें नहीं

Sunscreen In Winter
Sunscreen in winter

सर्दियों में भी UV किरणें सक्रिय रहती हैं, इसलिए मॉइस्चराइजर या मेकअप के साथ SPF जरूर लगाएं.

टिप्स: SPF 30 या उससे अधिक का ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन चुनें.
दिन में 2-3 घंटे के अंतराल पर दोबारा लगाएं.

ये भी पढ़ें: Sunscreen in Winter: सर्दियों में भी स्किन को चाहिए पूरी सुरक्षा—जानें क्यों सनस्क्रीन मिस करना पड़ सकता है भारी

खान-पान का ध्यान रखें

सिर्फ बाहरी देखभाल ही नहीं, अंदर से भी त्वचा की देखभाल जरूरी है.

टिप्स: Omega-3 फॅटी एसिड वाले फूड्स जैसे अलसी, अखरोट और मछली लें.
विटामिन C और E से भरपूर फल और सब्जियां खाएं.
तली-भुनी चीजें और अधिक शक्कर से बचें.

कपड़ों का सही चुनाव

सर्दियों में गर्म कपड़े पहनना जरूरी है, लेकिन कपड़े और स्किन के बीच आरामदायक अंतर बनाए रखें.

टिप्स: ऊनी कपड़े सीधे स्किन पर लगाने से बचें. इसके नीचे कॉटन की लेयर पहनें.
सोते समय सिल्क या कॉटन के पिलो कवर का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: Home Facial: सिर्फ 5 मिनट में पाएं घर पर ही इंस्टेंट ग्लो और फ्रेश, हेल्दी स्किन बिना किसी झंझट के

ये भी पढ़ें: Skincare Routine: रात में अपनाएं ये सिंपल नाइट-रूटीन और सुबह पाएं बेबी-सॉफ्ट, फ्लॉलेस ग्लोइंग स्किन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel